
फोटो: Business Today
एम्स नर्सिंग स्टाफ ने शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग अधिकारी और यूनियन अध्यक्ष हरीश काजला के निलंबन की वापसी की मांग करते हुए नर्सिंग यूनियन ने अनिश्चितिकालीन हड़ताल अप्रैल 26 से शुरू कर दी है। यूनियन की मांग है कि हरीश काजला का निलंबन तत्काल रूप से वापल लिया जाए। बता दें कि काजला को ओटी रोगी सेवाओं को बाधित करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने निलंबित किया है।