Fennel Water

फोटो: Amezone

स्वस्थ रहने के लिए रोज़ करें सौंफ के पानी का सेवन

नियमित रूप से सौफ का पानी पीने से बदहजमी, एसिडिटी और पेट में गैस की समस्या से छुटकारा मिलता है। जी मिचलाने और उल्टी जैसा लगने पर सौंफ का पानी पीना चाहिए। अगर आप पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोज़ाना सौंफ के पानी का सेवन करें। वजन कम करने के लिए सुबह उठकर खाली पेट सौंफ का पानी पियें। इसे पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जोकि फैट को जल्दी बर्न करने में मदद करता है।

शुक्र, 26 मई 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

You May Like

Papaya

वजन को कम करने के लिए करें पपीते के बीजों का इस्तेमाल

पपीते के बीजों में भरपूर मात्रा में मोनेसैचुरेटेड फैट मौजूद होता है जो शरीर में से बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने का काम करता है। इसके अलावा ये हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम करता है। पपीते के बीज में पाया जाने वाला फाइबर शरीर से विषाक्त पदार्थ… और पढ़ें

TAGS: papaya seeds, Weight Loss, cholesterol

Flaxseeds

खांसी की समस्या छुटकारा पाने के लिए करें अलसी का सेवन

सर्दी खांसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अलसी के 4 चम्मच बीजों को 2 कप पानी में डालकर उबाल लें। जब ये पानी आधा हो जाये तो इसे काढ़े की तरह सुबह और शाम गुनगुना पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं।  रात को सोने से पहले अलसी के बीजों को पानी में… और पढ़ें

TAGS: flaxseeds, natural remedies, cough and cold

Raisin Water

स्वस्थ रहने के लिए रोज़ाना करें किशमिश के पानी का सेवन

किशमिश में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। रोज़ाना इस पानी का सेवन करने से आप डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं। नियमित रूप से किशमिश का पानी पीने से शरीर अंदर से साफ़ हो जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के कई… और पढ़ें

TAGS: drinking raisin water, sugae level, weakness

White Tea

सेहत के लिए फायदेमंद होती है सफ़ेद चाय

सफेद चाय में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो आपके शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। साथ ही यह चाय इंसुलिन प्रतिरोध के खतरे को भी कम करती है। सफ़ेद चाय में मौजूद पॉलीफेनॉल्स  दिल संबंधी बीमारियों के खतरे को कम… और पढ़ें

TAGS: white tea, suagr level, heart

Guava Leaves

वजन और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करती हैं अमरुद की पत्तियां

नियमित रूप से अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में अल्फा ग्लूकोसिडेज नाम के एंजाइम की गतिविधि कम होती है। इससे रक्त में ग्लूकोज सही तरीके से कार्य करता है। अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में सुक्रोज और माल्टोज की मात्रा नियंत्रित… और पढ़ें

TAGS: guava leaves, Weight Loss, blood sugar

Moonsoon

बरसात के मौसम में इन तरीकों से रखें अपनी सेहत का ख्याल

बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया के मच्छर बढ़ने से तबियत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में घर के आस-पास कहीं भी पानी नहीं जमा होने दें। इसके अलावा सोने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें। साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें। बारिश में मौसम में भूलकर भी… और पढ़ें

TAGS: monsoon Season, Health Tips, herbal tea