Baba-Barfani

फोटो: Amrit Vichar

तीर्थयात्रा के पहले पांच दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे 60,000 से अधिक श्रद्धालु: जम्मू-कश्मीर

दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर ने पिछले 5 दिनों में 67,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का स्वागत किया है। अधिकारियों ने बताया, जुलाई 5 को 18,000 से अधिक श्रद्धालओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन किए। उन्‍होंने कहा, “आज 6,554 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर से एक सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, आज के जत्थे में 5,053 पुरुष, 1,375 महिलाएं, 25 बच्चे, 95 साधु और 6 साध्वियां शामिल हैं।

गुरु, 06 जुलाई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, 60000 record devotees, amarnath cave

Courtesy: Latestly News

Amarnath Yatra 2022

फोटो: India TV News

अमरनाथ में बादल फटने से 13 की मौत, करीब 40 अभी भी लापता

दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के पास जुलाई 8 की शाम बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई लोग बह गए, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। करीब 40 लोग लापता हैं जबकि पांच को बचा लिया गया है। पानी के साथ तंबू और सामुदायिक रसोई बह गए। एनडीआरएफ की एक टीम पहले से ही प्रभावित इलाके में मौजूद थी और आसपास के बरारी मार्ग और पंचतरणी की और टीमें वहां पहुंच गई हैं। 

शनि, 09 जुलाई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, amarnath cave, cloudburs, people killed

Courtesy: Navbharat Times