Anil Deshmukh

फोटो: Republic World

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के वकील को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा और सीबीआई में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को सितंबर 1 को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। उन पर अनिल देशमुख के खिलाफ जांच रिपोर्ट से छेड़छाड़ और जांच को प्रभावित करने का आरोप है। सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 04:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maharashtra, Anil Deshmukh, corruption, arrested

Courtesy: NDTV NEWS

Anil Deshmukh

फोटो: Mid-Day

तीसरी बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष तीसरी बार भी उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील इंद्रपाल सिंह देशमुख के जरिए ईडी को एक आवेदन पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की मांग की। उन्होंने आवेदन पत्र के जरिए ईडी पर पारदर्शी जांच ना करने का आरोप भी लगाया। ईडी ने जुलाई 6 को उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 12:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Maharashtra, Anil Deshmukh, ED, National

Courtesy: Amarujala News

Anil Deshmukh

फोटो: India Tv News

ईडी ने भ्रष्टाचार के आरोप में मारा अनिल देशमुख के आवास पर छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जून 25 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित नागपुर और मुंबई में पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की संपत्ति पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों के शोषण के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह छापेमारी की गई है। इससे पहले मई में, ईडी द्वारा उनके और उनके समूह के खिलाफ एक मौजूदा सीबीआई प्राथमिकी की जांच के बाद एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

शुक्र, 25 जून 2021 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, Money laundering case, Raid

Courtesy: Jagran News

Parambir singh

फ़ोटो: Opindia

परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मौजूदा डीजीपी पर लेटर लिखकर लगाये आरोप

मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने नए पत्र से हलचल मचा दी है जिसमें उन्होंने राज्य के मौजूदा डीजीपी संजय पांडे पर हमला बोला है। सिंह ने यह लेटर सीबीआई को लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे केस को वापस लेने के लिए संजय ने उनपर दबाव बनाया था। साथ ही संजय ने यह कहा था कि अगर सिंह ऐसा करते है तो उनपर चल रही जांच बन्द हो जाएगी।

शनि, 01 मई 2021 - 03:35 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Parambir singh, sanjay pandey, Anil Deshmukh

Courtesy: Live hindustan

Anil deshmukh

फ़ोटो: DNA India

वसूली केस में अनिल देशमुख से अप्रैल 14 के दिन पूछताछ करेगी सीबीआई

वसूली केस में आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई ने अप्रैल 14 के दिन पूछताछ करने का समन भेजा है। गौरतलब है कि मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने खत लिखकर यह खुलासा किया था कि देशमुख ने सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का आदेश दिया था। वहीं, अब इन आरोपों के बाद कोर्ट ने भी देशमुख के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया था,जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। 

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Anil Deshmukh, CBI, interrogation

Courtesy: Live hindustan

Supreme Court reject please of Anil Deshmukh

फोटो: Mid-Day

महाराष्ट्र: SC ने अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच जारी रखने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 8 को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की अपील को ख़ारिज करते हुए सीबीआई जाँच जारी रखने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप काफ़ी गंभीर है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने अप्रैल 5 को अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के इस फ़ैसले को चुनौती देते हुए अनिल देशमुख और महाराष्ट्र सरकार दोनों… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 08:24 PM / by Shruti

Tags: Maharashtra, Anil Deshmukh, Parambir singh, Maharashtra Government, Supreme Court

Courtesy: BBC News

Dilip Walse Patil

फ़ोटो: Aajtak

महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री के लिए दिलीप पाटिल के नाम पर लग सकती है मुहर

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद अब राज्य में दिलीप पाटिल को नया गृहमंत्री बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एंटीलिया केस व सचिन वाझे के मामलें के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्य के दिग्गज नेता पाटिल विधानसभा के 6 बार सदस्य रह चुके है व वर्तमान में राज्य कैबिनेट में आबकारी एवं श्रम विभाग के मंत्री का पद संभाल रहे हैं। साथ ही अब नए गृहमंत्री के नाम पर मुहर कैबिनेट की बैठक के बाद लगेगी।

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 01:26 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anil Deshmukh, Dilip Walse Patil, Maharashtra Home Minister

Courtesy: Outlook Hindi News

Navab Malik

फ़ोटो: Indiatv.in

परमबीर सिंह किससे मिलें, इसका खुलासा जल्द करेंगे- नवाब मलिक

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे 100 करोड़ के उगाही के आरोपों को लेकर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। मलिक का कहना है कि एनसीपी नेता जानते हैं कि परमबीर सिंह दिल्ली जाकर किससे मिले थे और उनकी चिट्ठी की टाइमिंग ऐसी क्यों थी। मलिक ने कहा, "यह सब महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है व जल्द ही हम इसका खुलासा करेंगे।" बता दें कि परमबीर सिंह को मुम्बई पुलिस के कमिश्नर पद से हटा दिया गया है।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 01:11 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Parambir singh, Maharastra, Anil Deshmukh, navab malik

Courtesy: Live Hindustan

Anil Deshmukh

फ़ोटो: Indiatv.in

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को नहीं देना होगा इस्तीफ़ा: NCP

100 करोड़ रुपए की उगाही के आरोप बाद हो रही अटकलों के बीच यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को अपना इस्तीफा नहीं देना होगा। दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सम्पूर्ण तरीके से देशमुख के बचाव में उतर आई है व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि देशमुख के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकी किसी भी जांच के लिए वह तैयार हैं। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देशमुख को हटाने के फैसले के लिए उद्धव ठाकरे… read-more

सोम, 22 मार्च 2021 - 02:26 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anil Deshmukh, NCP, Maharashtra Home ministry

Courtesy: Amarujala News

Anil Deshmukh

फ़ोटो: Indian Express

एंटीलिया केस के कारण महाराष्ट्र के गृहमंत्री को देना पड़ सकता है इस्तीफा

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। यह राजनीतिक अटकलें तब शुरू हुईं जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से देशमुख उनके दिल्ली निवास पर मिलने पहुंचे। जानकारी है कि एंटीलिया केस में महाराष्ट्र के गृहमंत्री की कार्रवाई से एनसीपी नेता शरद पवार नाखुश हैं जिसके चलते ये कदम देशमुख को लेना पड़ सकता है। बता दें कि अम्बानी के घर के बाहर विस्फोटक से लदी गाड़ी रखने वाले एंटीलिया केस में मुख्यारोपी मुम्बई पुलिस अधिकारी सचिन वाज़े… read-more

शनि, 20 मार्च 2021 - 12:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sharad Pawar, Sachin Vaze, Anil Deshmukh

Courtesy: Outlook Hindi News