डॉ बलराम भार्गव

फोटो: Hindustan Times

40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा: आईसीएमआर महानिदेशक

आईसीएमआर के महानिदेशक के अनुसार 40 करोड़ जनसंख्या पर अभी भी कोविड-19 का खतरा है। डॉ भार्गव ने राष्ट्रीय सीरो सर्वे के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में सीरो प्रीवेलेंस 67.6 प्रतिशत है, यानी कि 67.6 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज मौजूद है। खास बात है कि 85 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को कोविड हो चुका है। डॉ भार्गव ने कहा कि अगर स्कूल खोलने पर विचार किया जाए तो पहले प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाए।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: ICMR, Balram Bhargava, Covid-19, Serological Survey