Covid Vaccine

फोटो: Deccan Herald

तेलंगाना में 60 प्रतिशत लोगों में पाई गई कोविड एंटीबॉडी

राष्ट्रीय पोषण संस्थान-हैदराबाद ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि तेलंगाना में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों में कोविड से निपटने के लिए एंटीबॉडी यानी प्रतिरक्षा शक्ति विकसित हो गई है। संस्थान ने हाल ही में सीरो की मौजूदगी को लेकर चौथे दौर का अध्ययन किया है। संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना में सीरो पॉजिटिविटी दर 60.1 प्रतिशत है। सर्वेक्षण में 6 से 9 वर्ष के बच्चों सहित सभी आयुवर्ग के लोग शामिल किए गए थे।

शनि, 24 जुलाई 2021 - 05:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Telangana, Covid-19, Covid-Antibodies, Antibodies, Serological Survey

Courtesy: News On Air

डॉ बलराम भार्गव

फोटो: Hindustan Times

40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा: आईसीएमआर महानिदेशक

आईसीएमआर के महानिदेशक के अनुसार 40 करोड़ जनसंख्या पर अभी भी कोविड-19 का खतरा है। डॉ भार्गव ने राष्ट्रीय सीरो सर्वे के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में सीरो प्रीवेलेंस 67.6 प्रतिशत है, यानी कि 67.6 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज मौजूद है। खास बात है कि 85 फीसदी हेल्थ वर्कर्स को कोविड हो चुका है। डॉ भार्गव ने कहा कि अगर स्कूल खोलने पर विचार किया जाए तो पहले प्राथमिक विद्यालयों को खोला जाए।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: ICMR, Balram Bhargava, Covid-19, Serological Survey

Sero Servey

फोटो: Times Of India

उत्तर प्रदेश में जून 4 से शुरू होगा सिरो सर्वे, पता चलेगा कितनो में बनी एंटीबॉडी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में सिरो सर्वे किया जाएगा। यह सिरो सर्वे जून 4 से शुरू होगा और जून के अंत तक इसकी रिपोर्ट आएगी। इस सर्वे में यह पता चल पाएगा कि किस क्षेत्र में कितनी आबादी को कोरोना संक्रमण हुआ और कितनी आबादी में कोरोना एंटीबॉडी बन गई है। पिछले साल 11 जिलों में हुए सिरो सर्वे में 22.1 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।

मंगल, 01 जून 2021 - 01:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttar Pradesh, Covid-19, Serological Survey, Coronavirus

Courtesy: Jagran