poverty

फोटो: The Guardian

अब इस राशि से कम कमाने वालों को गिना जाएगा गरीबी की श्रेणी में

वर्ल्ड बैंक के नए मानक के मुताबिक प्रतिदिन 167 रुपये (2.15 डॉलर) से कम की आय अर्जित करने वाले व्यक्ति को अत्यंत गरीब की श्रेणी में रखा जाएगा। वर्ल्ड बैंक इससे पूर्व 147 रुपये प्रतिदिन कमाने वाले व्यक्ति को गरीब मानता था। बता दें कि नये मानक को वर्ल्ड बैंक इस वर्ष के अंत तक जारी करेगा। वर्ष 2017 की कीमतों के आधार पर नई वैश्विक गरीबी रेखा का निर्धारण किया गया है।

सोम, 06 जून 2022 - 02:50 PM / by रितिका

Tags: World Bank, Below poverty Line, extreme poverty, poverty

Courtesy: Zee News