IRTCTC

फोटो: Punjab Kesari

आईआरसीटीसी भागलपुर में 'सावन' महीने के दौरान परोसेगा केवल 'शाकाहारी' भोजन : बिहार

बिहार के भागलपुर जिले में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम घोषणा करते हुए कहा, वह 'सावन' के महीने के दौरान यात्रियों को केवल शाकाहारी भोजन परोसेगा। रेलवे ने कहा, 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन देना बंद कर दिया जायेगा। फूड सर्विस स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा, "सावन माह में बिना प्याज-लहसुन के भोजन और फल दिए जाएंगे। यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया… read-more

रवि, 02 जुलाई 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: sawan 2023, IRCTC, serve, vegetarian food, Bhagalpur

Courtesy: Times Now Hindi

Blast

फोटो: ETV Bharat

भागलपुर में घर के अंदर विस्फोट में 17 वर्षीय लड़के की मौत, 3 घायल: बिहार

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज इलाके हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ला में एक घर के अंदर विस्फोट के बाद 17 वर्षीय लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना बबरगंज पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हुई। घटना में अब्दुल गनी की पत्नी और बेटी घायल हो गए। जबकि, मरने वाके की पहचान गनी के पुत्र तौसीफ आलम के रूप में की गई है। 

रवि, 25 जून 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: 17 year old boy, Dead, 3 injured, explosion, Bhagalpur

Courtesy: Navjivan India

Bridge Collapse

फोटो: Latestly

भागलपुर के सुल्तानगंज में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा

बिहार के भागलपुर जिले में जून 4 को एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा पुल के तीन पिलर गंगा में गिरे मिले हैं। उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले खगड़िया के अगुवानी से सुल्तानगंज तक 3 किलोमीटर लंबा पुल निर्माणाधीन था। एसपी सिंगला कंपनी 1711 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कर रही थी। 

सोम, 05 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Bridge Collapse, aguwani sultanganj bridge, Bhagalpur

Courtesy: Money Control

Jardalu Mango

फोटो: Dainik Jagran

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट लोगों के लिए भेजे जाएंगे जर्दालू आम

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट लोगों के लिए जून 6 को बिहार के भागलपुर जिले से दो हजार जर्दालू आम के पैकेट भेजे जाएंगे। वर्ष 2007 से ही ये आम बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से भेजे जाते रहे हैं। आम के हर पैकेट में जर्दालू आम की विशेषताओं के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सप्रेम भेंट लिखा जाता है। जर्दालू आम के पैकेट जून 6 को विक्रमशिला एक्स्प्रेस से दिल्ली भेजे जाएंगे।

रवि, 06 जून 2021 - 04:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Bhagalpur, CM Nitish Kumar, President Ramnath Kovind, PM Narendra Modi

Courtesy: News18 Hindi