Rahul gandhi attack on central government

फ़ोटो: NDTV

ट्विटर विवाद को लेकर राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

केन्द्र सरकार और ट्विटर के बीच जारी विवाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कूद पड़े हैं। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया 'मोदी सरकार तो ब्लू टिक के लिए लड़ रही है कोविड का टीका चाहिए तो आत्म निर्भर बनो'। ऐसा राहुल गांधी ने इसलिए कहा क्योंकि बीते दिनों ट्विटर ने केंद्र सरकार के कई बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल्स से ब्लू टिक हटा लिया था।

रवि, 06 जून 2021 - 06:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Rahul Gandhi, Twitter, Blue Tick, Central Government

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Blue tick

फोटो: THE GUARDIAN

ट्वीटर ने ब्लू टिक पाने के लिए दोबारा शुरु की प्रक्रिया

ट्वीटर ब्लू टिक देने वाली प्रक्रिया दोबारा शुरू कर रही है जो पहले से काफी आसान हुई है। ब्लू टिक पाने के लिए बेहद ही आसान प्रोसेस करने की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जैन मानचन वांग ने बताया कि ट्वीटर की तरफ से अकाउंट संबंधित जानकारी पूछी जाएगी कि आप किस व्यवसाय से जुड़े हैं। इसके लिए यूज़र्स को प्रोफेशनल आईडी की जानकारी साझा करनी होगी। इसके बाद ट्वीटर की तरफ से वेरिफिकेशन पूरा होने वाला मेल भेजा जाएगा।

मंगल, 18 मई 2021 - 03:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Twitter, Blue Tick, Verification, PROCESS

Courtesy: Zee News

Apple Facebook logo-Conflict

फोटोः Daily Pioneer

एप्पल के आधिकारिक फेसबुक पेज से हटा वेरिफिकेशन ब्लू टिक, कंपनी के बीच बढ़ रहा तनाव

फेसबुक और एप्पल कंपनी के बीच चल रहे तनाव के चलते फेसबुक ने एप्पल के फेसबुक पर मौजूद सोशल मीडिया पेज से वेरिफिकेशन का ब्लू टिक हटा दिया है। इस पर फेसबुक ने एक बयान जारी करके कहा है कि एप्पल पेज के एडमिन ने अभी तक वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत आवेदन नहीं किया है। दरअसल, एप्पल फ़ोन के आने वाले नए प्राइवेट फीचर से यूजर का डाटा ट्रैक करवाना या न करवाना यूजर की मंज़ूरी पर निर्भर रहेगा जो फेसबुक के लिए नुकसानदायक होगा।

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 04:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Apple, Facebook, Verification, Blue Tick

Courtesy: ZEE NEWS