Corona

फ़ोटो: Amar ujala

मुबई: कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देख बीएमसी ने अपनाये सख्त नियम

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में लॉकडाउन लगाने की बात कही जा रही है। दरअसल, फ़रवरी 19 को मुंबई में कोरोना के 823 मामले पाए गए जो 2 महीनों में सबसे अधिक है जिसके चलते मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगो से नियमों को पालन करने की अपील की। बीएमसी के सख्ती में आने के बाद मास्क ना लगाने पर चालान काटे जा रहे हैं और इमारतों  में 5 कोरोना मामले मिलने पर उस इमारत को सील किया जा रहा है अबतक 250 से ज़्यादा इमारतें सील किए गये हैं।

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 08:53 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BMC, Mumbai, Coronavirus, Mumbai Covid-19 Hotspots

Courtesy: NDTV

Vaccination in india

फ़ोटो: The New York times

मुंबई: पुरुषों से ज़्यादा महिलाएं लगवा रही है कोरोना का टीका, बीएमसी ने दी जानकारी

बीएमसी ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की अहम जानकारी दी है, जिसमें यह सामने आया है कि मुंबई में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं टीकाकरण में हिस्सा ले रही है। टीकाकरण डैशबोर्ड के मुताबिक मुंबई में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों में 52 फीसदी महिला व 48 फीसदी पुरुष है। बता दें कि मुंबई में चलाए जा रहे टीकाकरण प्रोग्राम के तहत फरवरी 12 तक 1,77,251 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है जिसमें 87,416 स्वास्थ्य कर्मी और 20,309… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 09:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Mumbai, Covid Vaccination, BMC, ladies, gents

Courtesy: Amar ujala

Bmc Meeting

फोटो: NDTV

मुम्बई में नगर निगम के स्कूलों का नाम बदलकर रखा जाएगा 'मुम्बई पब्लिक स्कूल'

मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने स्कूलों के नाम को बदलने की बात कही है। बीएमसी ने कहा है कि "अब नगर निगम के सभी स्कूल यानि सभी सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही मुंबई पब्लिक स्कूल के नाम से जाने जाएंगे।" बता दें कि फिलहाल बीएमसी के प्राइमरी के 963 और सेकेंडरी के 224 स्कूल हैं। इस बार बीएमसी ने साल 2020-21 के लिए 2945.78 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट रखा है, जो पिछली बार से काफी ज्यादा है।

बुध, 03 फ़रवरी 2021 - 04:46 PM / by Pranjal Pandey

Tags: BMC, Mumbai, Shivsena, education budget

Courtesy: Ndtv Hindi News

Sonu Sood

फोटो: The Indian Express

BMC ने सोनू सूद पर लगाया 6 मंज़िला रिहाइशी बिल्डिंग को होटल में बदलने का आरोप

हिंदी सिनेमा के अभिनेता सोनू सूद पर बीएमसी ने आरोप लगाते हुए कहा, ''उन्होंने एक 6 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को होटल में बदल दिया, और BMC की अनुमति के बिना बिल्डिंग के नक़्शे में बदलाव किए।'' BMC ने उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, जिसमे कहा है कि सोनू सूद अपनी गलती को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। बीएमसी का कहना है कि सोनू सूद एक आदतन अपराधी हैं, और लगातार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने अपनी बिल्डिंग में अनधिकृत निर्माण किये हैं… read-more

बुध, 13 जनवरी 2021 - 01:49 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Sonu Sood, BMC, Indian Film Industry, Bombay High Court

Courtesy: JAGRAN NEWS

Sonu Sood

फोटोः News360World

BMC ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ दर्ज करवाई पुलिस कंप्लेंट

कोरोना काल से ही लोगो के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ मुंबई की बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराइ है। दरअसल, बीएमसी का कहना है कि अभिनेता ने मुंबई में एबी रोड पर मौजूद शक्ति सागर नाम की छह मंज़िला रिहाइशी ईमारत को बिना अनुमति के होटल में तब्दील कर दिया है। इस पर सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने यूजर चेंज के लिए बीएमसी से अनुमती ले ली थी और इस आरोप को गलत ठहराया है।  

गुरु, 07 जनवरी 2021 - 12:54 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sonu Sood, BMC, FIR

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Pollution

फ़ोटो: Getty images

मुम्बई में भी नहीं जलेंगे पटाखे, सिर्फ अनार और फुलझड़ी पर छूट

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को अगर प्रदूषण का साथ मिल जाए तो इसका असर और बुरा पड़ता है। इस बात का ध्यान रखते हुए मुम्बई के बीएमसी ने शहर में दीवाली के पटाखों पर रोक लगा दी है। अब सिर्फ नवम्बर 14 के दिन फुलझड़ी और अनार जलाने की अनुमति दी गयी है। बीएमसी ने अपने जारी बयान में कहा है कि इस दिवाली सभी बिना पटाखों का त्योहार मनाएं, ताकि मुंबई को प्रदूषण और कोरोना वायरस की वेव से बचाया जा सके।

सोम, 09 नवंबर 2020 - 02:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: BMC, Diwali, fire crackers

Courtesy: Aajtak news

Kangna Ranaut Mumbai Office

फोटोः Dainik Bhaskar

अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को ध्वस्त कर रही है बीएमसी की टीम, कंगना ने मुंबई को कहा 'पीओके'

कोर्ट के आदेशानुसार सितम्बर 30 तक कंगना रनौत की बिल्डिंग को ध्वस्त नहीं किया जा सकता था, इसके बावजूद सितम्बर 8 को बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। सितंबर 8 को बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर एक नोटिस लगाया जिसमें बीएमसी ने उन आरोपों का खंडन किया जो कंगना के वकील ने बीएमसी पर लगाए थे। इसके जवाब में कंगना रनौत ने ट्वीट किया, "मेरी मुंबई अब पीओके बन गयी है।"

बुध, 09 सितंबर 2020 - 02:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: kangna ranaut, BMC, Shiv Sena

Courtesy: JAGRAN

Kangna Ranaut

फोटोः TechDuniya

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पहुंची बीएमसी की टीम, कही बिल्डिंग ध्वस्त करने की बात

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी की टीम ने अचानक छापा मारा। कहा 'मैडम की करतूत का परिणाम सबको भुगतना पड़ेगा'। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मेरे पास सभी पेपर्स हैं, बीएमसी की अनुमति हैं जिसके मुताबिक मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है। बीएमसी को एक नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने वाला स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिये, आज उन्होंने मेरे ऑफिस में छापा मारा था और बिना कोई नोटिस के वे कल आकर मेरे पूरे… read-more

सोम, 07 सितंबर 2020 - 04:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Kangana Ranaut, BMC, Shiv Sena, Sanjay Raut

Courtesy: DAINIK BHASKAR