Financial Support

फोटो: GlobalGiving

आंध्र प्रदेश के आरटीसी बस डिपो के कंडक्टर गरीब बच्चों की शिक्षा में दे रहे हैं अपना योगदान

आंध्र प्रदेश के कदिरी में आरटीसी बस डिपो के बतौर कंडक्टर नियुक्त थोटा श्रीधर हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा में देते है। मुलकलचेरुवु के जिला परिषद हाई स्कूल में उनके द्वारा दिए 20 से 25 हजार रुपये का योगदान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों की मदद किताब, कॉपी, स्कूल बैग आदि खरीदने जाता है। साल 2015 से लगातार किये उनके इस योगदान से अब तक 100 से ज्यादा छात्रों को मदद मिल चुकी है। 

रवि, 21 मार्च 2021 - 06:08 PM / by Shruti

Tags: Andhra Pradesh, Bus Conductor, Education, children education, financial support