Apple

फोटो: Wired

एपल कंपनी का 29% राजस्व बढ़ा

एपल ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रेवेन्यू का एक तिहाई हिस्सा उभरते हुए बाजारों से कमाया है। एपल का भारत में कारोबार दोगुना हो चुका है। ये जानकारी कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दी है। जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही खत्म होने तक कंपनी ने 29% की बढ़ोतरी के साथ 83.4 अरब डॉलर की कमाई की है। बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री 365.8 अरब डॉलर की रही है।

शुक्र, 29 अक्टूबर 2021 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: Apple, apple store, financial support

Courtesy: Jansatta

Bhupendra Yadav

फोटो: News On Air

कोरोना के चलते नौकरी गंवाने वाले राज्य बीमा निगम के सदस्य को मिलेगा तीन माह का वेतन

कोरोना काल में नौकरी गंवा बैठे राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्यों को केंद्र सरकार द्वारा तीन माह का वेतन दिए जाने का फैसला लिया गया है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले ESIC के सदस्यों के परिवार वालों को आजीवन वित्तीय मदद देने का फैसला भी लिया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सितंबर एक को यह जानकारी दी है। उन्होंने जल्द ही नए श्रम कानून को लागू करने की बात कही है।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Bhupendra yadav, ministry of labour and employment, Coronavirus Pandemic, financial support

Courtesy: Jagran

Vishanathan Anand

फोटो: Indian Express

विश्वनाथन आनंद कोविड महामारी से परेशान लोगों की मदद के लिए खेलेंगे शतरंज

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद अक्षय क्षात्र फाउंडेशन के द्वारा महामारी में जूझ रहे लोगों की आर्थिक मदद करने लिए आमिर खान समेत कई सितारों के साथ शतरंज का प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। इनमें आमिर खान, किच्चा सुदीप, रितेश देशमुख, गायक अरिजीत सिंह, गायक-गीतकार अनन्या बिड़ला, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, श्याओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और प्रचुरा पदकन्नया शामिल हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन… read-more

शनि, 12 जून 2021 - 11:05 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Vishwanathan Anand, Chess, Aamir Khan, financial support

Courtesy: Khas Khabar

Yogi Adityanath

फोटो: Asianet News

यूपी सरकार द्वारा 23 लाख श्रमिकों के खाते में जमा हुए 1000 रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून 9 को यूपी के 23.2 लाख श्रमिकों के बैंक खातों में 230 करोड़ रुपए की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की है। प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1000-1000 रुपए की धनराशी भेजी गई है। यूपी सरकार श्रमिकों को 2 लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रमिक हितों की रक्षा करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को कमजोर करने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। 

गुरु, 10 जून 2021 - 02:23 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, helping hands, financial support

Courtesy: Asianet News

Financial Support

फोटो: GlobalGiving

आंध्र प्रदेश के आरटीसी बस डिपो के कंडक्टर गरीब बच्चों की शिक्षा में दे रहे हैं अपना योगदान

आंध्र प्रदेश के कदिरी में आरटीसी बस डिपो के बतौर कंडक्टर नियुक्त थोटा श्रीधर हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा में देते है। मुलकलचेरुवु के जिला परिषद हाई स्कूल में उनके द्वारा दिए 20 से 25 हजार रुपये का योगदान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्रों की मदद किताब, कॉपी, स्कूल बैग आदि खरीदने जाता है। साल 2015 से लगातार किये उनके इस योगदान से अब तक 100 से ज्यादा छात्रों को मदद मिल चुकी है। 

रवि, 21 मार्च 2021 - 06:08 PM / by Shruti

Tags: Andhra Pradesh, Bus Conductor, Education, children education, financial support

Samuhik Vivah

फ़ोटो: Amar Ujala

लखनऊ में 3,500 बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, योगी सरकार देगी वित्तीय सहायता

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा सामूहिक विवाह लखनऊ में मार्च 18 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें गरीब परिवारों की 3,500 बेटियों की शादी कराई जाएगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक डेढ़ लाख से अधिक बेटियों का विवाह कराया है। गरीब परिवारों के लिए लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई और बाराबंकी जिलों को इस वैवाहिक कार्यक्रम के लिए पंजीकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस कार्यक्रम में कुल 2.10 करोड़… read-more

सोम, 15 मार्च 2021 - 04:17 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Uttar Pradesh, Yogi Sarkar, Yogi Adityanath, Help Poor Girl's marriages, financial support

Courtesy: India Tv