फोटो: The Indian Express
कैंसर की दवा का हुआ निजात, ट्रायल में कैंसर हुआ ठीक
कैंसर के मरीजों का इलाज अब Dostarlimab नामक दवा से संभव हुआ है। ट्रायल में 18 मरीजों में कैंसर का ट्यूमर इस दवा के सेवन से खत्म हुआ है। इस दवाई के इस्तेमाल से रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के मरीजों पर ट्रायल हुआ है। ट्रायल की स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी है। स्टडी के मुताबिक मरीजों ने इस दवाई का सेवन किया जिसके बाद सभी के शरीर से ट्यूमर बिलकुल गायब था।
Tags: Cancer, Cancer awareness, cancer treatment, medicine
Courtesy: AajTak News
फोटो: Nature
मुंह के कैंसर के लिए जेनेटिक सिस्टम को भारतीय वैज्ञानिकों ने पहचाना
मुंह के कैंसर के संबंध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है। वैज्ञानिकों ने एक जेनेटिक तंत्र की पहचान की है जो सामान्य कोशिकाओं को कैंसर के ट्यूमर में तब्दील करता है। इस जीन की मदद से केसपेज 8 नाम का प्रोटीन बनता है जिससे समय के साथ कैंसर का निर्माण होता है। इस खोज के बाद कैंसर के इलाज की दिशा में सकारात्कता आएगी।
Tags: Cancer, cancer treatment, mouth cancer
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: DNA India
कैंसर की महंगी दवाओं पर लगेगा प्रतिबंध, जारी होंगे दिशानिर्देश : पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने "स्वास्थ्य साथी" योजना के तहत कैंसर की महंगी दवाओं को प्रतिबंधित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया है। इससे रोगियों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि अधिक कीमत वाली दवाओं को प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी करने में समय लगेगा। स्वास्थ्य विभाग रोगियों को कम लागत पर दवाईयां उपलब्ध कराने की कोशिश में है।
Tags: Cancer, West Bengal, cancer treatment
Courtesy: Navbharat Times