pollution in Delhi

फोटो: Quartz

सबसे ज्यादा पर्यावरण जोखिम वाले 100 शहरों में 43 शहर भारत के, दिल्ली दूसरे स्थान पर

एनवायरनमेंट रिस्क आउटलुक 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण जोखिम का बड़ा सामना कर रहे 100 शहरों में से 43 भारत के शहर हैं। इस सूची में दिल्ली दूसरे स्थान पर, चेन्नई तीसरे, आगरा छठवें, कानपुर दसवें, जयपुर 22वें, लखनऊ 24वें, बेंगलुरू 25वें और मुंबई 27वें स्थान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक शहरों में बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण जोखिम का सबसे बड़ा कारण है। इस सूची में पहले स्थान पर इंडोनेशिया का जकार्ता शहर है।

शनि, 05 जून 2021 - 11:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: environment, Pollution, Delhi, Chennai

Courtesy: Jagran

Lion

फोटो: Forbes

कोरोना के लक्षण वाली 9 साल की शेरनी की मौत, 11 में से 9 शेर पॉजिटिव

चेन्नई से लगे वंडालूर के जूलॉजिकल पार्क में कोरोना के लक्षण वाली 9 साल की शेरनी नीला की जून 3 को मौत हो गई है। इसके अलावा यहां के 11 में से 9 शेरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शेरों में भूख न लगने और खांसने के लक्षण मिले हैं। हालाँकि रिपोर्ट को पुख़्ता करने के लिए शेरों के खून के नमूनों को जांच के लिए तमिलनाडु वेटनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (TANUVAS) भेजा गया है।

शनि, 05 जून 2021 - 09:55 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: lions, animals, Chennai, Coronavirus

Courtesy: Bhaskar

Mobile House

फोटो: Massimo Canducci Twitter

चेन्नई के अरुण प्रभु ने अपने ऑटो को तब्दील किया आलीशान घर में, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक शख्स ने अपने ऑटो को महज 1 लाख रुपये के खर्च में एक आलीशान घर में बदल दिया है। चेन्नई के रहने वाले अरुण प्रभु ने अपने ऑटो को एक मोबाइल घर में बदल दिया हैं जिसमें आम घरों जैसी हर सुख सुविधा उपलब्ध है। वहीं इस घर की छत पर सोलर पैनल्स भी लगा है जो बिना कनेक्शन के इस घर में बिजली आपूर्ति करती है। 

रवि, 28 फ़रवरी 2021 - 04:11 PM / by Shruti

Tags: Anand Mahindra, Mahindra&Mahindra Ltd., Chennai, Mobile House

Courtesy: Jagran News

Kotturpuram Forest

फोटो: The BetterIndia

चेन्नई के आईएएस ने मियावाकी पद्धति से विकसित किया ‘मिनी फॉरेस्ट’

चेन्नई के कोट्टूरपुरम में ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय उपायुक्त (दक्षिण क्षेत्र) आईएएस डॉ. एल्बी जॉन वर्गीज ने अपनी टीम की मदद से, मियावाकी पद्धति का इस्तेमाल कर एक ‘मिनी फॉरेस्ट’ विकसित कर दिया है। यह जमीन अड्यार नदी के दक्षिणी किनारे पर है, जो पिछले 15 वर्षों से इमारतों के मलबे और कचरे के कारण, काफी बदहाल स्थिति में पड़ी हुई थी। मियावाकी पद्धति जंगल विकसित करने की एक जापानी तकनीक है, जिससे जंगलों को काफी कम समय में विकसित किया जा… read-more

शुक्र, 26 फ़रवरी 2021 - 08:06 PM / by Shruti

Tags: Chennai, Miyawaki Method, Kotturpuram Forest, Manmade forest

PM Modi in tamilnadu

फ़ोटो: Getty images

तमिलनाडु की जनता को पीएम मोदी ने किया संबोधित, विकास परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 14 के दिन तमिलनाडु की जनता को संबोधित किया व सरकारी विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। पीएम ने तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम के साथ मंच भी साझा किया। तमिलनाडु की संस्कृति की बात करते हुए पीएम ने कहा कि संस्कृति की रक्षा करना और इसका उत्सव मनाना उनके लिए गर्व की बात है। वहीं, चेन्नई में विकास परियोजनाओं में 3770 करोड़ की लागत से पूरे हुए मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का पीएम ने… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 09:44 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, metro station, Chennai, Tamilnadu

Courtesy: Aajtak

अमित शाह

फोटो: The print

अमित शाह ने शुरू किया चेन्नई का दो दिन दौरा

तमिलनाडु की सहयोगी पार्टी AIADMK के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह नवंबर 21 को चेन्नई पहुंचे। अपने दो दिन के दौरे में वो चेन्नई में एक नए जलाशय का उद्घाटन करने के साथ चेन्नई मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के साथ और कैबिनेट मिनिस्टर भी अमित शाह  के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

शनि, 21 नवंबर 2020 - 04:38 PM / by vikas prakash

Tags: Amit Shah, AIADMK, Chennai

Courtesy: Ndtv Hindi