Chubut River

फोटो: Buenos Aires Times

झील के पानी का रंग गुलाबी होने से परेशान हुए लोग

अर्जेंटीना के दक्षिणी पटागोनिया में कोर्फो झील और चूबूत नदी के पानी का रंग गुलाबी हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार ये सोडियम सल्फेट केमिकल के कारण हुआ है। ये एंटी बैक्टिरियल प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल मछलियों की फैक्ट्री में होता है। इसी नदी का पानी झील में आता है। बता दें कि नदी में अपशिष्ट पदार्थ छोड़ने से पहले उसे साफ करना जरूरी होता है, मगर कानून का पालन नहीं होता है।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Chubut River, River, Argentina, environment

Courtesy: NBT News