Sachin pilot and Ashok Gehlot

फ़ोटो: Timesofindia

गहलोत की सभा में सचिन पायलट के नारे लगाने पर रोक,मंच से हुई घोषणा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक सभा में मंच से उनके सलाहकार बाबूलाल नागर ने विवादित घोषणा की है। नागर ने सचिन पायलट के समर्थन में लग रहे नारों को रोकते हुए उनके समर्थकों को चेतावनी दी और कहा -"राजीव गांधी अमर रहे" और "अशोक गहलोत जिंदाबाद" सिर्फ यह दो नारे लगाइए, इसके अलावा अगर कोई और नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। जेल में बंद कर केस भी दर्ज किया जाएगा।"

बुध, 14 सितंबर 2022 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sachin Pilot, CM Ashok Gehlot, Rajasthan, Congress Party

Courtesy: Amar ujala

Ashok Gehlot

फोटो: The Indian Express

राजस्थान में युवाओं के लिए शुरू हुई रोजगार गारंटी स्कीम

राजस्थान के युवाओं के लिए राहत की खबर है। राजस्थान सरकार ने युवाओं के लिए नई रोजगार योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर नौ को किया है। जयपुर के अंबेडकर भवन में इस योजना की शुरुआत हुई है। युवाओं के लिए ये योजना कई रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, Employment

Courtesy: Zee News

Ashok gehlot

फ़ोटो: Times Of India

महिलाएं बनेगी आर्थिक रूप से सशक्त, शुरू हुई महिला निधि स्कीम: राजस्थान

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महिला निधि स्कीम की शुरुवात की है। इस स्कीम के जरिए राज्य की महिलाओं को कारोबार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से 48 घंटे के अंदर 40000 रुपए का लोन मुहैया कराया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है जिसने इस स्कीम की शुरुआत की है।

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Ashok Gehlot, mahila nidhi scheme, Rajasthan, instant loan

Courtesy: Aajtak

CM Ashok Gehlot

फोटो: OpIndia

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विवादित बयान, कहा निर्भया कांड के बाद फांसी मिलने पर बढ़े हत्या के मामले

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निर्भया कांड के दोषियों के लिए बने फांसी के कानून पर विवादित बयान देते हुए कहा कि इस कानून के बाद दुष्कर्म पीड़िता की हत्या की घटनाएं बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ये चलन काफी खतरनाक और चिंताजनक है। बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 2020 में दुष्कर्म के 5310 मामले दर्ज हुए है। दुष्कर्म के मामले पर राजस्थान शीर्ष पर था।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, CM Ashok Gehlot, Nirbhaya Case, Crime

Courtesy: AajTak

Ashok Gahlot

फोटो: Economic Times

सीएम अशोक गहलोत ने की आत्मदाह करने वाले संत के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुलाई 23 को राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग शहर में खनन पर प्रतिबंध की मांग के विरोध में आत्मदाह करने वाले संत विजय दास के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मामले की जांच वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से कराने के भी आदेश दिए। गहलोत ने ट्वीट किया, "संत विजय बाबा का निधन बहुत दुखद है। हमने उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया और उन्हें बेहतर चिकित्सा… read-more

रवि, 24 जुलाई 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan, sant vijay das, Death, CM Ashok Gehlot, announces, financial assistance

Courtesy: News 18

kanhaiya lal murder

फोटो: TheLallantop

कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद 32 बड़े अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर : राजस्थान

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान, एसपी मनोज कुमार का भी तबादला हुआ है। सरकार ने करौली के एसपी शैलेंद्र कुमार पर भी गाज गिराई है। यहां भी सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। बता दें कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। मगर एनआईए के अधिकारी कुछ कहने की जल्दबाजी से बच रहे है।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 09:55 AM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, CM Ashok Gehlot, Kanhaiya Lal

Courtesy: ABP Live

CBI Raids Rajasthan CM Ashok Gehlot Brother Agrasen Gehlot Residence

फोटो: Patrika

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के जोधपुर स्थित आवास पर सीबीआई का छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जून 16 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर आवास पर छापा मारा। सूत्रों ने कहा कि अन्य स्थानों पर भी तलाशी जारी है। अग्रसेन खाद के व्यापारी हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने एक कथित उर्वरक घोटाले में उनसे पूछताछ की थी। यह छापेमारी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अग्रसेन के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने के बाद हुई है।… read-more

शुक्र, 17 जून 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan, CBI, Raids, CM Ashok Gehlot, brother agrasen gehlot

Courtesy: ABP Live

kanwar yatra loudspeaker

फोटो: The Times of India

कांवड यात्रा के दौरान नहीं बजा सकेंगे लाउडस्पीकर और डीजे, गहलोत सरकार ने लगाई रोक

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सावन के महीने में आयोजित होने वाली कांवड यात्रा को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक कांवड यात्रा के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने सांप्रदायिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ये फैसला किया है। पुलिस को भी गाने बजाने वाली गाड़ियों को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कांवड यात्रा जुलाई 14 से शुरू होगी।

गुरु, 16 जून 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, Rajasthan Government, kanwar yatra

Courtesy: ABP Live

Ashok gehlot

फ़ोटो: Ndtv.com

राजस्थान में हुई हिंसा को लेकर बोले गहलोत - "यह बीजेपी-आरएसएस की प्लानिंग है"

राजस्थान के करौली और जोधपुर में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान देते हुए बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी वाले करौली, जोधपुर और रामगढ़ में दंगे भड़काने की योजना बना रहे थे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि हमने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और किसी को नहीं बख्शेंगे, हम राज्य में हिंसा नहीं होने देंगे।

गुरु, 05 मई 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Ashok Gehlot, Riots, RSS, BJP

Courtesy: Live hindustan

Ashok Gehlot

फोटो: India Today

राजस्थान में सीएम गहलोत ने दिए दूध के बढ़े दाम वापस लेने के आदेश

राजस्थान में दूध, पेट्रोल और घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मार्च 22 को दूध के बढ़े दाम वापल लेने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण जनता को राहत देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है। बता दें कि मार्च 10 को सरस ने दूध और छाछ की कीमत दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाई थी। 

मंगल, 22 मार्च 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, milk price hike, Price Hike

Courtesy: Zee News