Unemployment in India

फोटो: The Logical Indian

अगस्त में गई 15 लाख लोगों की नौकरियां

अगस्त महीने में देश भर में कुल 15 लाख लोगों की नौकरी चली गई। इसमें औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में रोजगार दर में गिरावट आई है। इस दौरान देखा गया कि लोग नौकरी की तलाश में है। जुलाई में जहां 30 मिलियन लोग नौकरी की तलाश में थे वहीं अगस्त में 36 मिलियन लोग नौकरी खोजते रहे।

गुरु, 02 सितंबर 2021 - 09:25 AM / by रितिका

Tags: CMIE, Unemployment rate, Unemployment, Coronavirus

Courtesy: Abp News

Job loss

फोटो: Amar Ujala

जुलाई माह में देश में घटीं 32 लाख नौकरियां

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआइई) ने जानकारी दी है कि भारत में जुलाई माह में वेतन वाली 32 लाख नौकरियां घटी गई हैं। सीएमआइई के प्रबंधक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने बताया की जुलाई में भारत में 1.6 करोड़ नये रोजगारों में बढ़ोतरी हुई लेकिन उत्पन्न हुए ये रोजगार खराब गुणवत्ता वाले है। ये रोजगार अति कम आय वाले व्यापारी वर्ग व दिहाड़ी मजदूरी आदि किस्म के हैंं।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 02:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: jobs unemployment, Unemployment, CMIE, Indian Economy, Union government, students

Courtesy: India TV News

इंडियन इकॉनमी

फोटोः दा फाइनेंसियल एक्सप्रेस

लॉकडाउन के दौरान नौकरियों पर पड़ा बेहद बुरा असर: CMIE

कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बीच CMIE (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी) के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुशार लॉकडाउन के दौरान नौकरियों पर बुरा असर हुआ है। पिछले साल का औसत देखा जाये तो इस साल अब तक 1 करोड़ 90 लाख सैलरीड लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है । सिर्फ जुलाई में ही 50 लाख लोगों की नौकरियां चली गयी हैं। हालांकि वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था 3.2% से कम होने का अनुमान लगाया थी।

बुध, 19 अगस्त 2020 - 09:00 PM / by vikas prakash

Tags: CMIE, ECONOMIC DISTRESS, Coronavirus

Courtesy: Ndtv India