Sars Corona Virus-Cov-2-India

फोटोः New Straits Times

कोरोना के नए स्ट्रेन सार्स कोव-2 ने दी भारत में दस्तक, छह लोग पाए गए पॉज़िटिव

स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में ब्रिटेन से लौटे छह लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सार्स कोव-2 से संक्रमित पाए गए है। ब्रिटेन में फैल रहा कोरोना का यह रूप और भी अधिक शक्तिशाली है। कोरोना के नए वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए सभी लोग तथा उनके संपर्क में आये लोगो को भी आइसोलेट कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर 23 से दिसंबर 25 के बीच करीबन 33 हज़ार लोग विभिन्न हवाईअड्डों से भारत में आये है।  

मंगल, 29 दिसम्बर 2020 - 01:35 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, SARs-CoV-2 virus, Corona Strain

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Dr. K Sudhakar-Karnataka Health Minister

फोटोः Deccan Herald

यूके से वापस आये लोगों द्वारा जानकारी ना देने पर एक्शन ले सकता है प्रशासन

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के चलते कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा है कि जो लोग ब्रिटेन से लौटे है और बिना जानकारी दिए अपना मोबाइल बंद कर दिया है उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। सुधाकर ने बताया कि वे इस मामले में राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोमई से चर्चा करेंगे जिसमे वे भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे। सुधाकर के कहा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 27 शाम तक ऐसे 1041 लोगो का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे 26 पॉजिटिव पाए गए… read-more

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 05:11 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, United Kingdom, Karnataka

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Flights Cancelled UK

फोटोः Wall Street Journal

भारत समेत 40 अन्य देशो ने लगाई ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक

ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के बढ़ते मामलो को देखते हुए अब भारत समेत 40 देशो ने यहाँ से आने जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हॉन्ग-कॉन्ग, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, और कई युरोपियन देश भी इस सूची में शमिल है। यह नया कोरोना स्ट्रेन और भी ज़्यादा संक्रामक बताया जा रहा है, जिसके चलते ब्रिटेन में इस वर्ष होने वाला क्रिसमस सेलिब्रेशन भी रद्द करना पड़ गया है। 

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 01:59 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, International Flights, United Kingdom

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Coronavirus New Strain

फोटोः India TV

लखनऊ: केंद्र ने 24 घंटो में मांगी ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने लखनऊ में बीते कुछ दिनों मे ब्रिटेन से लौटे 52 लोगो की सूचि भेज स्वास्थ्य विभाग से 24 घंटो में इनकी कोरोना रिपोर्ट मांगी है। ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को देख भारतीय सरकार भी अलर्ट पर है। किसी एक की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सैंपल को तुरंत जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा जायेगा, जहाँ कोरोना के नए स्ट्रेन होने की जांच की जाएगी। केंद्र के आदेश के अनुसार यूपी स्वास्थ्य विभाग को आज शाम तक रिपोर्ट जमा करनी… read-more

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 01:02 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, Central Government, covid-19 report, Health Ministry

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Corona Test Airport

फोटोः The Straits Times

ब्रिटेन से लौटे 24 भारतीय पाए गए कोरोना संक्रमित, होगा जीनोम टेस्ट

मंगलवार दिसंबर 22 की रात ब्रिटेन से लौटे सभी भारतीयों का कोरोना टेस्ट कराए जाने पर अभी तक 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के चलते दिसंबर 31 तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी है। कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है जहां पर अब कोरोना स्ट्रेन का पता लगाने के लिए इन सभी का जीनोम टेस्ट कराया जायेगा।

बुध, 23 दिसम्बर 2020 - 05:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Corona Strain, UK

Courtesy: INDIA TV