9th Corpse Commander Level Meeting-India-China-LAC

फोटोः Rediff.com

भारत-चीन कॉर्प्स कमांडर स्तर की नौवीं बैठक में हो सकता है लिखित समझौता

पूर्वी-लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव की स्थिति पर वार्ता करने हेतु दो महीने बाद जनवरी 24 को फिर कॉर्प्स कमांडर स्तर की मीटिंग हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो के अनुसार नौवें दौर की यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण है चूँकि इसमें दोनों देशों के बीच लिखित समझौता होने की गुंजाईश है। इससे पहले यह बैठक नवंबर छह को हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से ज़मीन पर स्थिरता सुनिश्चित की गयी थी। 

रवि, 24 जनवरी 2021 - 12:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-China Border, Corps Commander level meeting, LAC

Courtesy: AMARUJALA NEWS