inflation

फोटोः The Economic Times

भारत-चीन सीमा पर रोज़मर्रा के सामानों पर आठ गुना बढ़ी महंगाई

भारत-चीन सीमा पर बसे गांवों में महंगाई आठ गुना तक बढ़ गई है। मिलम के प्रधान गोकर्ण सिंह पांगती के मुताबिक जो नमक मुनस्यारी में 20 रुपये किलो में मिल रहा है वह सीमा पर स्थित गांवों में 130 रुपये किलो में मिल रहा है। इसी प्रकार से हर दिन उपयोग होने वाले सामान भी महंगे हो गए हैं। इन गांवों के लोग हर वर्ष मार्च से नवंबर तक माइग्रेशन करते हैं जिसमे सैनिक भी शामिल होते हैं।

बुध, 22 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: India-China Border, Uttarakhand, Inflation

Rajnath Singh

फोटो: Business Insider India

सेना की तैयारियों का जायजा लेने आज लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में तनातनी के बीच 27 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। रक्षा मंत्री के कार्यालय से ट्वीट कर कहा गया कि 'रक्षामंत्री सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और सैन्य जवानों के साथ संवाद करेंगे'। रक्षामंत्री कुछ संवेदनशील इलाकों में सेना की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। बता दें, सीमा पर दोनों तरफ वर्तमान में 50,000 से 60,000 सैनिक तैनात हैं।

रवि, 27 जून 2021 - 12:02 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Defence Minister, Rajnath Singh, Ladakh, India-China Border

Courtesy: LiveHindustan

India China Border Dispute

फोटो: DNA India

भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जल्द शुरू होगी 12वें दौर की सैन्य वार्ता

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही 12वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने की बात कही है। एक वर्ष पहले गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भी पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाकों में तनाव जारी है। जिसे सुलझाने के लिए और आगे की प्रक्रिया तय करने के लिए जल्द ही भारत-चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता होगी।    

शनि, 26 जून 2021 - 09:25 AM / by अमन शुक्ला

Tags: India, China, India-China Border, Border Dispute

Courtesy: Aaj Tak

India-China Border Clash

फोटोः ViewsWeek

सिक्किम- नकुला में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सैनिको ने किया विफल

भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे चीनी सैनिकों और भारतीय जवानों के बीच जनवरी 23 को हुई झड़प में भारतीय जवानों ने फिर एक बार चीन की साज़िश विफल कर दी और चीनी सैनिको को खदेड़ दिया। दरअसल, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने सिक्किम के नकुला से बॉर्डर में घुसने का प्रयास किया, जिन्हे सीमा पर तैनात भारतीय जवानो ने तुरंत रोक दिया। झड़प में चार भारतीय जवान घायल हुए वहीं चीन के 20 जवान घायल हुए जिसके बाद उनको लौटना पड़ा।

सोम, 25 जनवरी 2021 - 01:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-China Border, People's Liberation Army, border clash

Courtesy: Amarujala News

9th Corpse Commander Level Meeting-India-China-LAC

फोटोः Rediff.com

भारत-चीन कॉर्प्स कमांडर स्तर की नौवीं बैठक में हो सकता है लिखित समझौता

पूर्वी-लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव की स्थिति पर वार्ता करने हेतु दो महीने बाद जनवरी 24 को फिर कॉर्प्स कमांडर स्तर की मीटिंग हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो के अनुसार नौवें दौर की यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण है चूँकि इसमें दोनों देशों के बीच लिखित समझौता होने की गुंजाईश है। इससे पहले यह बैठक नवंबर छह को हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से ज़मीन पर स्थिरता सुनिश्चित की गयी थी। 

रवि, 24 जनवरी 2021 - 12:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-China Border, Corps Commander level meeting, LAC

Courtesy: AMARUJALA NEWS

BJP MP Tapir Gao

फोटोः Zee News

चीनी अतिक्रमण पर भाजपा सांसद तापिर गाओ ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भारत-चीन बॉर्डर पर चीन द्वारा नए गांव बसाने की खबर पर अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने कांग्रेस और पार्टी की नीतियों को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि इसका खामियाज़ा भारत आज तक भुगत रहा है। तापिर ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन 80 के दशक से ही लगातार कब्ज़ा कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गाँधी के शासन के दौरान चीन ने तवांग में सुमदोरोंग चू घाटी पर भी कब्ज़ा कर लिया था  

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 01:11 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: BJP, India-China Border, encroachment

Courtesy: AMARUJALA NEWS

India-China Border

फोटो: Google

लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिक को सेना ने लौटाया

लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में  2 दिन पहले चीन का एक सैनिक  लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) को क्रॉस करके गलती से भारत की सीमा में आ गया था। अब भारतीय सेना ने अक्टूबर 20 की रात को चुशूल-मोल्डो मीटिंग पॉइंट पर तय प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सैनिक को वापस लौटा दिया। लौटने से पहले उस चीनी सैनिक से आवश्यक पूछताछ भी की गयी । उसे आवश्यकतानुसार मेडिकल हेल्प, खाना और गरम कपड़े भी दिये गए ।

बुध, 21 अक्टूबर 2020 - 08:43 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: India-China Border, LAC, भारतीय सेना

Courtesy: Dainik Bhaskar

India-China Standoff

फोटो: Times of India

India-China Standoff: चीन ने लगाया भारतीय सेना पर झूठा आरोप

भारत और चीन के बीच लद्दाख की नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई महीनों से विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में चीन उल्टा भारत पर चीनी सेना को उकसाने का आरोप लगा रहा है। 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपने एक आर्टिकल में झूठे दावे करते हुए लिखा है कि, 'जून में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने ज्यादातर चीन के खिलाफ ही कार्रवाई की है। आर्थिक और सैन्य रूप में भारत चीन से पीछे है, लेकिन इसके बावजूद भी क्यों चीन को उकसाने का रिस्क ले रहा है?'

सोम, 14 सितंबर 2020 - 09:07 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: India-China Standoff, India-China Border, Global Times

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Indian Army

फोटो: The Print

भारतीय सेना ने दिया चीन के झूठे दावों का जवाब

भारत और चीन के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा है, ऐसे में भारतीय सेना ने अब अपना बयान दिया है। भारतीय सेना ने कहा है कि, ''पीएलए के जवानों ने उकसावे की कार्रवाई की है। हमने न तो लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल को पार किया और न ही हमने चीन की तरफ कोई फायरिंग की है। तनाव कम करने के लिए सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच हो रही बातचीत के बाद भी चीन लगातार समझौते का उल्लंघन कर रहा है।'' 

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 05:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Indian Army soldiers, भारतीय सेना, India-China Border

Courtesy: JAGRAN