Moderna vaccine ready for come in india

फ़ोटो: The Financial Express

मॉडर्ना की 75 लाख डोज़ को कोवेक्स कार्यक्रम के तहत भारत में देने की पेशकश

अमेरिकी वैक्सीन मॉडर्ना की भारत मे 75 लाख डोज़ की पेशकश कोवैक्स कार्यक्रम के तहत की गई है। यह जानकारी WHO ने दी है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने हाल ही में कहा था कि सरकार मॉडर्ना और फाइजर से कोविड-19 वैक्सीन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रही है। दोनों ही कंपनियां वैक्सीन दिए जाने पर किसी मरीज को होने वाली शारीरिक परेशानियों को लेकर कानूनी कार्रवाई से छूट मांग रही हैं।

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Moderna, COVAX, WHO, Pfizer

Courtesy: NDTV News

WHO urges rich country to donate vaccine shots

फोटो: NPR

डब्ल्यूएचओ ने अमीर देशों से की वैक्सीन डोज़ दान करने की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमीर देशों से कोवैक्स योजना के अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीन की डोज़ गरीब देशों को देने के लिए कहा है। डब्ल्यूएचओ ने आग्रह किया है कि बच्चों के टीकाकरण योजना से पूर्व एक बार पुनःविचार कर कोरोना वैक्सीन को गरीब देशों को दान करना चाहिए। वहीं डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम ने कहा है भारत में महामारी का दूसरा वर्ष पहले की तुलना में अधिक घातक हो सकता है।

शनि, 15 मई 2021 - 10:05 AM / by Shruti

Tags: WHO, PM Modi, COVAX, Poor Country, vaccine dose

Courtesy: Reuters