Covid 19 vaccine study

फोटो: Indian Express

वैक्सीन लगवा चुके 99% लोग कोरोना वायरस से हैं सुरक्षित: रिपोर्ट

कोरोना वैक्सीन लगवा चुके 99% लोगों को संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने वैक्सीन के प्रभाव को लेकर एक स्टडी की है। इस स्टडी में देखा गया है कि वैक्सीन लेने के बाद केवल 0.06% को ही कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। जबकि, वैक्सीन लेने के बाद 97.38% लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं। अस्पताल ने वैक्सीनेशन के बाद वाले नतीजे जारी किए हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 05:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Vaccination, health care, Apollo Hospital

Courtesy: One India

UP government extended lockdown for 2 days

फोटो: India Today

कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए यूपी में 2 दिन के लिए बढ़ा लाॅकडाउन

यूपी में बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर सरकार ने पांच दिनों के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। प्रदेश में चल रहा लाॅकडाउन शुक्रवार शाम से गुरूवार सुबह तक लागू रहेगा। इस दौरान जरुरी सेवाएं जैसे- मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व अन्य सेवाओं पर बन्दी रहेगी। यहाँ के सभी जिलों में कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया। राज्य में सक्रिय केसों की संख्या कुल 2,95,752 हो चुकी है।

सोम, 03 मई 2021 - 05:19 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Hike, Lockdown, Uttar Pradesh

Courtesy: Amarujala News

रणधीर कपूर

फोटो: Amar Ujala

कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ICU में हुए श‍िफ्ट

बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर के अप्रैल 29 को कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से अब उन्हें आईसीयू में कुछ टेस्ट के लिए शिफ्ट किया गया है। ETimes को खुद अपना हेल्थ अपडेट देते हुए रणधीर ने बताया की वह ठीक हैं, वहीं हॉस्पिटल में अच्छी देखभाल के लिए टीना अंबानी को शुक्रिया भी किया। इसके अलावा इनके पांच स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 02:20 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: randhir kapoor, covid 19, covid positive, ICU beds

Courtesy: Zee News

Satish Kaushik Covid Positive

फोटो: Aaj Tak

अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने ट्वीट कर दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

वरिष्ठ अभिनेता तथा फिल्मकार सतीश कौशिक ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए लिखा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल घर में सेल्फ क्वारंटीन में रह रहे हैं। अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया। सतीश कौशिक ने लिखा, “मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरी मदद करेंगी धन्यवाद।” सतीश कौशिक ने ट्वीट के बाद लोग उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 04:20 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: satish kaushik, covid 19, covid positive, Tweet, Bollywood

Courtesy: Dainik Bhaskar

Corona

फ़ोटो: Jagran.com

कोरोना के संक्रमण में लग रही लगाम, बीते 24 घण्टे में 17 राज्यों में नहीं गई एक भी संक्रमित की जान

भारत के 17 राज्यों में बीते 24 घण्टे में एक भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने दी है। इन 17 राज्यों में तेलंगाना, ओड़िशा, झारखंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, अरूणाचल प्रदेश, दमन एवं दीव व दादरा एवं नगर हवेली शामिल है। इस खबर से अनुमान लगाए जा रहे है कि टीकाकरण अभियान में लगे टीकों से संक्रमितों को… read-more

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 08:25 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, covid 19, corona free, India

Courtesy: Punjab kesari

More than 90 thousand corona cases in last 24 hours in india

फोटो:Zeenews.com

बीते 24 घण्टे में मिले अब तक के सर्वाधिक 90 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक कुल 41,13,812 कोरोना संक्रमितों के साथ भारत अब विश्व में दूसरे पायदान में पहुंच गया है, जिसमें 31,80,866 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है। चिंताजनक बात यह है कि सितंबर 5 से लेकर सितंबर 6 के बीच सिर्फ 24 घण्टे में देश में अब तक के सर्वाधिक 90,633 संक्रमित पाए गए है और 1065 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर द्वारा दिये गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 10,92,654 टेस्ट भी किये गए है।

रवि, 06 सितंबर 2020 - 02:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: India Coronavirus, Infected, covid 19

Courtesy: Navbharattimes

BIHAR CORONAVIRUS REPORT

फोटो:NDTV.COM

अगस्त 10 से अगस्त 27 तक बिहार के कोरोना मामलों में हुई 20 फीसदी बढ़ोतरी

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के अनुसार बिहार के शहरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। खबरों के अनुसार एवरेज तौर पर अगस्त 10 तक शहरों में 19 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे, पर अगस्त 27 आते आते 39 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगस्त 10 तक बिहार में 82 हजार 741 कोरोना पेशेंट्स पाए गए थे। पर अगस्त 27 तक कोरोना पेंशनट्स की गिनती बढ़कर 1 लाख 28 हजार 850 पहुँच गयी है।

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 05:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: covid 19, Bihar

Courtesy: Live hindustan.com

Corona Virus

फोटो : New Scientist

रूस ने अपनी बनाई गई कोरोना वैक्सीन के बारे में किये बड़े दावे

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसेस ने दुनियाभर में दहशत का काम किया है। इससे लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने वाला रूस पहला देश साबित हुआ है। नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक ने दावा किया है की यहाँ वैक्सीन के गुण कम से कम दो साल तक प्रभावशाली रहेगा।हालाँकि डब्ल्यूएचओ महानिदेशक और सलाहकारों ने कहा है की वैक्सीन को लेकर उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है। 

शुक्र, 14 अगस्त 2020 - 11:04 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: WHO, Russia, covid 19

Courtesy: Aaj Tak