Akasa Airline

फोटो: Onmanorana

अकासा एयरलाइन की तरफ से लीक हुई यात्रियों की पर्सनल जानकारी, सरकार को दी घटना की सूचना

अकासा एयरलाइन के यात्रियों की जानकारी (नाम, लिंग, पर्सनल ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि) लीक हो गई है। अकासा एयरलाइन ने घटना की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी दी है। कंपनी के मुताबिक वेबसाइट पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों का डेटा लीक हुई है। कंपनी के मुताबिक ये मामले साइबर सिक्योरिटी का है। बता दें कि अकासा एयरलाइन ने अगस्त सात को ही कमर्शियल सर्विस की शुरुआत हुई थी।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Data Leak, Akasa Airline, akasa air, Cyber Security, ministry of electronics and information technology

Courtesy: Abp Live

Punjab National Bank

फोटो: Mint

PNB के सर्वर में सेंधमारी से उजागर होती रही व्यक्तिगत जानकारी: Cyber X9

साइबर सुरक्षा कंपनी Cyber X9 के अनुसार PNB के सर्वर में सेंधमारी हुई है, जिससे 18 करोड़ ग्राहकों का व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा करीब सात महीने तक सार्वजनिक रहा। इससे बैंक के पूरे डिजिटल बैंकिंग सिस्टम और प्रशासनिक कंट्रोल का एक्सेस खुला हुआ था। इस रिपोर्ट के आने के बाद पीएनबी ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि की थी, हालांकि बैंक ने सर्वर में सेंधमारी से ग्राहकों की महत्वपूर्ण जानकारी के खुलासे से इनकार किया है।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 02:20 PM / by अमित व्यास

Tags: PNB, Cyber Security, Hackers

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Cyber Security

फोटो: BW Businessworld

साइबर सुरक्षा में चीन को पछाड़ दसवें स्थान पर पहुंचा भारत

इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन (ITC) की तरफ से जारी ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स (GCI) 2020 के मुताबिक साइबर सुरक्षा के लिहाज से सबसे सुरक्षित देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर आ गया है। इस के साथ इस मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया, इस सूची में चीन 33वें पायदान पर है। संयुक्त राष्ट्र में परमानेंट भारतीय मिशन के ट्विटर अकाउंट की ओर से इस बात की जानकारी दी गई।

बुध, 30 जून 2021 - 11:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Cyber Security, India, World, Technology

Courtesy: India TV

Cyber Crime

फोटो: IT Security Chain

गाजियाबाद की कामाक्षी ने 50 हजार पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गाजियाबाद की कामाक्षी शर्मा ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया है। गढ़वाल विश्वविद्यालय से 2017 में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाली कामाक्षी ने सितंबर 9, 2019 को अपना मिशन शुरू किया था। इस अभियान में वो जम्मू से कन्याकुमारी तक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं। अब उन्हे विदेशों से भी प्रशिक्षण देने के न्योते आ रहे हैं। इसके साथ 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया… read-more

शनि, 26 जून 2021 - 02:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Cyber Crime, Cyber Security, Ghaziabad, Education, World Record

Courtesy: Live Hindustan

Xi Jinping

फोटो: BBC

भारतीय साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है चीन

साइबर थ्रेट्स इंटेलिजेंस कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिकों द्वारा प्रायोजित रेडफॉक्सट्रोट समूह भारतीय साइबर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश में है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीनों में चीन द्वारा कई बार भारतीय सरकारी कंपनियों , दूरसंचार संगठनों, और प्राइवेट सेक्टरों को टारगेट किया गया है। भारत और चीन के बीच बढ़ते विवाद के समय भी चीन की ओर से इस तरह की कोशिश की गई थी।

शुक्र, 18 जून 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: China, India, Cyber Security, National

Courtesy: Live Hindustan