Mobile Use

फोटो: InsideHook

अंधेरे में मोबाइल का अधिक इस्तेमाल कम कर सकता है आंखों की रोशनी

मैक्यूलर डिजनरेशन की समस्या रात में फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल करने से होती है जो ये आंखों के रेटिना पर असर करता है। इससे देखने की क्षमता कम होती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक युवाओं में जिस तरह फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल बढ़ा है तो उन्हें भी ये परेशानी हो सकती है। अंधेरे में मोबाइल के इस्तेमाल में ब्लू रोशनी निकलती है, जिसकी अतिरिक्त ऊर्जा से रेटिना में मौजूद मॉलिक्यूल एंटीऑक्सिडेंट कम होकर देखने की क्षमता पर असर करते है।

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: mobile phones, Darkness, Health Hazard

Courtesy: Zee News

Home Remedies

फोटो: Bigbasket Lifestyle Blog

घरेलू नुस्खों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

कोहनी और घुटनों का काला पड़ना एक आम समस्या है। कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। निम्बू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो गंदगी को काटता है। कालापन दूर करने के लिए कोहिनी और घुटने में निम्बू का रस लगाएं ऐसा करने से कोहिनी और घुटनो का कालापन दूर हो जायेगा। इसके अलावा एलोवेरा के इस्तेमाल से भी कालेपन को दूर किया जा सकता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से शरीर के अन्य दाग-धब्बे भी साफ़ हो जाते है।

सोम, 08 मार्च 2021 - 07:18 PM / by Shruti

Tags: Darkness, elbow and knee, home remedies, life hack

Courtesy: Haribhoomi News