Spain volcano burst

फोटो: CBC News

पचास साल बाद फटा कैनरी आईलैंड स्थित ला-पाल्मा ज्वालामुखी

स्पेन के कैनरी आईलैंड पर पचास साल बाद ला-पाल्मा ज्वालामुखी (la Palma Volcano) फट गया है। ज्वालामुखी के पांच तरफ से निकलने वाला लावा हजारों फीट तक के दायरे के लिए खतरा बन चुका है। ज्वालामुखी से निकलता लावा अब तक 166 से अधिक घर जला चुका है। हालांकि करीबी इलाकों से अब तक सात हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार-पांच दिन ज्वालामुखी से इसी प्रकार लावा निकलते रहने की संबावन है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 10:50 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: volcano, Environmental Issues, destruction of nature, Spain.

Courtesy: AajTak