Pots

फोटो: The Fact India

गर्मियों में पिएं घड़े का पानी, सेहत को मिलेंगे कई लाभ

गर्मियों के मौसम में मिट्टी के घड़े का पानी पीने से सेहत को कई तरह के लाभ होते है। घड़े का पानी सनस्ट्रोक यानी लू से बचाता है। इसका पानी पीने से गर्मियों में पेट की परेशानियों से राहत मिलती है। इस पानी में मिनरल्स और कई पोषक तत्व होते है जो शरीर को लंबे समय तक हाइड्रेट रखते है। क्रॉनिक बीमारियों को रोकने में भी ये पानी सक्षम होता है।

बुध, 30 मार्च 2022 - 02:50 PM / by रितिका

Tags: water, Earthen Pots, summer, Lifestyle tips

Courtesy: ABP Live