Election commission of India

फोटो: ET

घोषित हुई ओडिशा के पिपिली विधानसभा उपचुनाव की तारीख

चुनाव आयोग ने सितंबर 4 को ओडिशा राज्य की पिपिली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उपचुनाव के लिए मतदान सितंबर 30 को और मतगणना अक्टूबर 3 को होगी। यह सीट बीजू जनता दल के विधायक प्रदीप महारथी के निधन के कारण रिक्त हुई थी। यह तीसरी बार है जब चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी की है। इससे पूर्व मई 13 व 16 को तिथि निर्धारित की जा चुकी है।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 06:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Odisha, Elections, Pipili bypoll, Election Commission Of India

Courtesy: India.Com

Delhi  High Court

फोटो: India TV

दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा लीगल नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट में नवंबर 2020 को सी राजशेखरन द्वारा दायर याचिका में राजनीतिक दलों में निष्पक्ष और आंतरिक चुनाव कराने की मांग की गई थी। इसके बाद दिल्ली हाई हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से याचिका को एक प्रतिनिधीत्व के रूप में मानने के लिए कहा था। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्य चुनाव आयोग को अवहेलना के आरोप में लीगल नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग को सात दिनों में इस नोटिस का जवाब देना होगा।

सोम, 14 जून 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dehli High Court, Delhi, Election Commission Of India, National

Courtesy: Live Hindustan