फोटो: Latestly
सचिन तेंदुलकर को भारत के चुनाव आयोग से मिलेगी 'राष्ट्रीय आइकन' की उपाधि
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी शानदार उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ने वाले हैं। पूर्व क्रिकेटर को भारत के चुनाव आयोग से 'राष्ट्रीय आइकन' की उपाधि मिलने वाली है। ईसीआई ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न से सम्मानित श्री सचिन रमेश तेंदुलकर भारत के चुनाव आयोग के लिए मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए 'राष्ट्रीय आइकन' के रूप में एक नई पारी शुरू करेंगे।" … read-more
Tags: Sachin Tendulkar, receive, title of national icon, Election Commission Of India
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Latestly
दिल्ली HC ने 'I.N.D.I.A' नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाली याचिका पर जारी किया केंद्र और निर्वाचन को नोटिस
दिल्ली HC ने आज केंद्र, चुनाव आयोग और कई विपक्षी दलों को एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें संक्षिप्त नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गई है। वकील वैभव सिंह के माध्यम से, याचिकाकर्ता गिरीश उपाध्या ने कहा, कई राजनीतिक दल "राष्ट्रीय ध्वज को अपने गठबंधन के लोगो के रूप में उपयोग करना निर्दोष नागरिकों की सहानुभूति और… read-more
Tags: Dehli High Court, Issues Notice, Centre, Election Commission Of India
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
ईसीआई ने दी एआईएडीएमके के महासचिव के रूप में एडप्पादी के पलानीस्वामी को मंजूरी: तमिलनाडु
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आज एआईएडीएमके के महासचिव के रूप में एडप्पादी के पलानीस्वामी को मंजूरी दे दी है। ईसीआई की वेबसाइट पर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पदाधिकारियों की अद्यतन सूची में एडप्पादी के पलानीस्वामी को एआईएडीएमके के महासचिव के रूप में दिखाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपडेटेड लिस्ट पलानीस्वामी की दलीलों पर आधारित है। इस कदम को एआईएडीएमके में पलानीस्वामी के नेतृत्व को ईसीआई की मंजूरी के रूप में देखा… read-more
Tags: Tamilnadu, Election Commission Of India, approves, Edappadi K Palaniswami, General Secretary
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Times of India
राज्यसभा चुनावों का हुआ ऐलान, 57 सीटों पर 10 जून को होगा मतदान
राज्यसभा की 57 सीटें खाली होने वाली हैं जिसपर चुनाव जून 10 को कराया जाएगा। इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मई 12 को किया है। राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें खाली होंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग मई 24 को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने की अंतिम तिथि मई 31 तय की गई है।
Tags: Election Commission, Election Commission Of India, rajya sabha
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ThePrint
राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने मार्च सात को राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया है। आयोग ने मार्च 31 को मतदान कराने की घोषणा की है। राज्य सभा में छह राज्यों की सीटें खाली हो रही है, जिसमें पांच सीटें पंजाब से, तीन सीटें केरल से, दो-दो सीटें असम, हिमाचल प्रदेश से है। वहीं त्रिपुरा और नागालैंड से एक एक सीट पर चुनाव होना है। इन सभी राज्यों के नेता सेवानिवृत्त होने वाले है।
Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Member, Election Commission, Election Commission Of India
Courtesy: NDTV News
फोटो: India Today
यूपी में पांचवे चरण का मतदान खत्म, 53.98% हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान फरवरी 27 की शाम खत्म हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक इस दौरान 61 सीटों के लिए 53.98% मतदान हुआ। इस फेज में कई दिग्गज चेहरों की किस्मत दाव पर लगी हुई है, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल है। मतदान शुरु होने के बाद कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली थी जिसे बाद में ठीक किया गया। इस फेज में 693 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।
Tags: up election, up election 2022, Election Commission Of India
Courtesy: ABP Live
फोटो: The New Indian Express
यूपी समेत पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान जनवरी आठ को किया जा सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे इस संबंध में प्रेस वार्ता करेगा। इस प्रेस वार्ता में आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आयोग कोविड 19 प्रोटोकॉल की घोषणा भी करेगा, जिसका पालन करना आवश्यक होगा। चुनाव तारीखों को लेकर राजनैतिक दल और जनता लंबे समय से इंतजार कर रहे है।
Tags: Election Commission, Election Commission Of India, Assembly Elections
Courtesy: TheDepth News
फोटो: Zee News
चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक आज, ओमिक्रॉन पर होगी चर्चा
वर्ष 2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच सुबह 11 बजे बैठक होगी। इसमें कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भारत पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा अन्य चुनाव आयुक्तों और स्वास्थ्य सचिव के साथ चर्चा करेंगे, जिसके बाद नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा सकते है।
Tags: Election Commission, Election Commission Of India, Elections
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो: Aajtak
चुनाव आयोग ने की चुनाव और लोकतंत्र पर निबंध प्रतियोगिता की शुरुआत
चुनाव आयोग युवाओं को एक लाख जीतने का मौका दे रहा है। दरअसल आयोग ने चुनाव और लोकतंत्र से संबंधित विषय पर निबंध लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जो अक्टूबर दो से नवंबर 21 तक चलेगी। ऑनलाइन आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में निबंध लिखा जा सकता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में विश्लेषणात्मक क्षमता और लिखने की शैली विकसित करना है। प्रतियोगिता से संबंधित पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Tags: Election Commission Of India, ECI, competition
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: The Financial Express
अक्टूबर चार को होंगे राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव
भारतीय चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की दो, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एक-एक सीटों समेत राज्यसभा की कुल छह सीटों पर उपचुनाव की तारीखों घोषणा कर दी है। इन सीटों पर मतदान अक्टूबर चार को किया जाएगा। चुनावों का नतीजा अक्टूबर चार को ही शाम तक आ जाएगा। इसके अलावा आयोग ने बिहार में विधानसभा परिषद की सीट और पुडुचेरी की राज्यसभा की एक सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की है।
Tags: Election Commission, rajya sabha, Election Commission Of India, Elections
Courtesy: ABP News