Aadhar and Voter Id

फोटो: Oneindia

लोकसभा में पास हुआ चुनाव सुधार बिल

चुनाव सुधार बिल को दिसंबर 20 को लोकसभा में पास कर दिया गया है। इस बिल के तहत लोगों की वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे चुनावों में होने वाली धांधली को रोका का सकेगा। सदन में विपक्ष ने इसे निजता का उल्लंघन बताते हुए जोरदार हंगामा किया, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बिल को अपना समर्थन दिया। अब जल्द ही इस बिल को राज्य सभा में पेश किया जाएगा।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 02:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Electoral Reform Bill, Voter Id, Aadhar Card, National

Courtesy: WebDunia