Fit India freedom Run

फोटो: PIB

फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ आज

"आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अगस्त 13 को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 शुभारंभ करेंगे। जिसका आयोजन देश के 744 जिलों में होगा तथा प्रत्येक जिले के 75 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 7.50 करोड़ युवा नागरिक दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करने और हम सभी को मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है। इस कार्यक्रम का समापन अक्टूबर दो को किया जाएगा। 

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 09:00 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Sports Ministry, Anurag Thakur, Fit India Freedom Run, National

Courtesy: Amar Ujala News