Indian Students Rescue

फोटो: ANI

युक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की मुहिम में तेजी, तिरंगे के साथ साझा की तस्वीरें

युक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी की मुहिम शुरू हो गई है। इस मिशन को रोमानिया के रास्ते चलाया जा रहा है। छात्रों का एक जत्था चेर्नित्सि से रोमानिया-युक्रेन की सीमा के लिए रवाना हुआ है। MEA कैंप युक्रेन के पश्चिमी शहरों में कार्यरत हैं, जहाँ रूसी भाषा के अधिकारियों को इन कैंपों में भेजा गया है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन फरवरी 26 को युक्रेन से दिल्ली पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत करेंगे।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 09:40 AM / by Apurva Verma

Tags: Indian students, Russia-Ukrain conflict, Foreign Ministry, Indian Airlines

Courtesy: India TV

Aamir Khan Muttaqi

फोटो: Dawn

तालिबान विदेश मंत्रालय का बयान, भारत के साथ किसी भी तरह का संघर्ष नहीं चाहते

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भारत को लेकर एक इंटरव्यू में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि अफगानिस्तान का भारत सहित किसी अन्य देश के साथ संघर्ष हो या ऐसी चुनौतियां हो जो हमारे देश को प्रभावित कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को लेकर भी कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में महिलाओं की 100 प्रतिशत भागीदारी है। वे शिक्षा के क्षेत्र में भी पढ़ा रही हैं।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 06:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Foreign Ministry, India

Courtesy: ABP News

Afganistan

फोटो: Jansatta

तालिबान संकट के बीच अफगान हिंदुओं और सिखों को भारत आने में मदद करेगा विदेश मंत्रालय

तालिबान द्वारा काबुल के अधिग्रहण के एक दिन बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस्लामिक राष्ट्र में हिंदुओं और सिखों को प्राथमिकता के आधार पर भारत आने में मदद की जाएगी। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद ट्विटर का सहारा लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Afganistan, Foreign Ministry, HINDU AND SIKHS

Courtesy: Live Hindustan

Joe biden

फोटो: Hindustan Times

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है। उन्होंने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश को भी याद किया। बाइडेन ने एक बयान में कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस की भारत, अमेरिका और दुनिया भर में जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप पहले से अधिक जरूरी है। बाइडेन के अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी बधाई दी।

रवि, 15 अगस्त 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Independence Day, Joe Baiden, US President, Foreign Ministry

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Ministry of External Affairs

फोटो: India TV

काबुल स्थित भारतीय दूतावास नहीं होगा बंद: भारतीय विदेश मंत्रालय

काबुल स्थित भारतीय दूतावास के बंद किए जाने की अफवाह पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। दूतावास के मुताबिक पूरी दुनिया को पता है कि अफगानिस्तान में चल रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में रह रहे आतंकी और जिहादियों से तालिबान को समर्थन मिल रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा की काबुल में स्थित हमारा भारतीय दूतावास बंद नहीं होगा।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 05:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Foreign Ministry, Indian Embassy, Afghanistan, Taliban terrorists

Courtesy: News 18 Hindi

India-US

फोटो: Samagra Bharat News

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

जुलाई 28 को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का आने वाले वर्षों में और अधिक महत्व होगा। अमेरिका ने भारत के कोविडरोधी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए और दो करोड़ 50 लाख $ की सहायता देने की घोषणा की है।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: us foreign ministry, Foreign Ministry, foreign Minister, Prime Minister, delegation, bilateral cooperation

Courtesy: Bhaskar News

S. Jaishankar

फ़ोटो: India Tv

विदेश मंत्री जयशंकर ‘कुवैत’ के 3 दिवसीय दौरे पर होंगे रवाना

विदेश मंत्री एस जयशंकर जून 9 को कुवैत दौरे पर रवाना होंगे। केंद्रीय मंत्री के रूप में देश की उनकी पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री कुवैत के विदेश मंत्री और कैबिनेट मामलों के राज्य मंत्री शेख अहमद नासिर अल-मोहम्मद अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं। यात्रा के दौरान वहां उच्च स्तरीय बैठकें होगी और भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया जाएगा। वह कुवैत के अमीर को लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक निजी पत्र भी लेकर जाएंगे… read-more

बुध, 09 जून 2021 - 10:52 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Foreign Ministry, Kuwait, S. Jaishankar, meeting

Courtesy: Dainik Jagran

America NSA with Indian Foreign minister

फ़ोटो: NDTV

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी एनएसए के साथ की समीक्षा बैठक

अमेरिका के राष्ट्रीय सलाहकार जेक सुलीवन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मजबूत साझेदारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने कोविड से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिखाई गई एकजुटता की सराहना की। सुलीवन ने ट्वीट किया, "हम वैश्विक महामारी का खात्मा एकसाथ मिलकर करेंगे।" जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद किसी भारतीय शीर्ष नेता की अमेरिका… read-more

शुक्र, 28 मई 2021 - 12:35 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, America, NSA, Foreign Ministry

Courtesy: Amarujala News

Flight

फ़ोटो: Wallpaper access

कोरोना: भारत की मदद के लिए जर्मनी ने भेजे 120 वेंटिलेटर

कोरोना की मार झेल रहे भारत को अब जर्मनी की ओर से 120 वेंटिलेटर की सहायता मिली है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी है जहां मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने ट्वीट कर लिखा, “वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमारे भरोसेमंद साथी और मित्र जर्मनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और 120 वेंटिलेटर के उपहार के लिए जर्मनी का आभारी हूं।” बात दें जर्मनी अगले हफ्ते एक मोबाइल ऑक्सीजन प्लांट भी भेजेगा।

रवि, 02 मई 2021 - 12:47 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ventilators, Germany, Coronavirus, Foreign Ministry

Courtesy: Punjab kesari

S jaishankar

फ़ोटो: ERV.in

'हार्ट ऑफ एशिया' कार्यक्रम में शामिल होंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

ताजिकिस्तान में आयोजित 'हार्ट ऑफ एशिया' कार्यक्रम में मार्च 30 के दिन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। वहीं, इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल होंगे जहां वो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए दिया है कि जयशंकर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अन्य देशों के नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं।

मंगल, 30 मार्च 2021 - 12:59 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Tazikistan, Dr S Jaishankar, Foreign Ministry

Courtesy: Punjab kesari