Colonel kirodi Singh Bainsla

फोटो: Tv9bharatvarsh

गुर्जर आंदोलन से चर्चा में आने वाले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की नींव रख पूरे देश में चर्चा का विषय बनने वाले प्रमुख गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का मार्च 31 की तड़के सुबह निधन हो गया। जानकारी के अनुसार बैंसला बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बता दें कि उनका निधन उनके जयपुर आवास पर हुआ है। बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक थे। उनके चले जाने से पूरे गुर्जर समाज में शोक की लहर है।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 09:50 AM / by आकाश तिवारी

Tags: GURJAR ANDOLAN, kirodi Singh Bainsla, Demise, Death

Courtesy: News18Hindi

Gurjar andolan

फ़ोटो: Jagran.com

गुर्जर आंदोलन की आग हुई शांत, गहलोत सरकार व गुर्जर नेताओं में बनी सहमति

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर उग्र आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज ने नरमी बरतने की बात पर मुहर लगाते हुए आंदोलन को विराम दे दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित निवास पर सीएम व गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच हुई बैठक में दोनों के बीच आपसी रज़ामंदी से तीन बिंदुओं पर सहमति बनी है। साथ ही आंदोलन में मारे गए तीन लोगों के परिवारजन को सरकारी नौकरी व अन्य बिंदुओं पर मुहर लगी है।

गुरु, 12 नवंबर 2020 - 01:56 PM / by आकाश तिवारी

Tags: CM Ashok Gehlot, GURJAR ANDOLAN, bainsla

Courtesy: Aajtak news

Gurjar andolan

फ़ोटो: Aajtak

गुर्जर आंदोलन के प्रदर्शनकारियों की दीवाली पटरी पर मनेगी- कर्नल बैंसला

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन को लेकर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने अब राज्य की गहलोत सरकार को चेतावनी दी है। कर्नल बैसला ने कहा है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हमारी दीवाली रेल की पटरियों पर ही मनेगी। राज्य सरकार में मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जितनी मांगें मानी जा सकती थीं वह सब राजस्थान सरकार ने मान ली हैं और आगे भी मानेंगे लेकिन गुर्जर नेता गैरवाजिब मांगें कर रहे हैं जिसे मानना संभव नहीं है।

 

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 02:04 PM / by आकाश तिवारी

Tags: GURJAR ANDOLAN, Rajasthan Government, Reservations

Courtesy: Aajtak news

GUJAR PROTEST

फोटो: google

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण हुई 4 ट्रेनें रद्द

गुर्जर आंदोलन के चलते राजस्थान में ट्रेनें या तो रद्द की जा रही हैं या फिर उन्हें डाइवर्ट किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों से गुर्जर समुदाय के लोग रेल पटरियों पर अपना डेरा जमाए बैठे हैं। दरअसल, समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर राजस्थान में आंदोलन कर रहे हैं और यह आंदोलन नवंबर 1 से शुरू हुआ था। भारी संख्या में लोगों के पटरी पर बैठने के कारण इस रुट से गुज़रने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 10:54 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: GURJAR ANDOLAN, Rajasthan Government, ASHOK GEHLOT, Sachin Pilot

Courtesy: NEWS 18