Shubhman Gill

फोटोः Latestly

चौथी पारी में अर्ध शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन 21 वर्षीय भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल भारत की ओर से चौथी पारी में अर्ध-शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस मैच में 91 रन बनाकर नर्वस नाइंटीज के शिकार भी हो गए।

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 11:52 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Shubham Gill, India-Australia, Test Series

Courtesy: AMARUJALA NEWS

India Australia Test Series

फोटो: DNA India

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में आयी बाधा, ऑस्ट्रेलिया में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट की सीरीज खत्म होने से पहले ही इसमें खलल पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला सामने आ चुका है जिसके चलते सरकार ने तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच जनवरी 15 को खेला जाना है। शेड्यूल के मुताबिक टीमों को जनवरी 12 को ब्रिस्बेन पहुंचना है परन्तु अब नियमो के अनुसार खिलाड़ियों को एक दिन होटल रूम में ही बंद रहना होगा। 

शुक्र, 08 जनवरी 2021 - 11:44 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Corona Strain, India-Australia, Test Series

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Kohli and hardik pandya-corona protocol Australia

फोटोः DNA India

कप्तान कोहली और हार्दिक पंड्या पर लगा ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय क्रिकेट कप्तान कोहली और आल राउंडर हार्दिक पंड्या की एक फोटो साझा कर उनपर कोरोना प्रोटोकॉल तोडने का आरोप लगाया है। यह तस्वीर सिडनी के बेबी विलेज के बेबी स्टोर की थी। इस आरोप पर बेबी विलेज के मालिक नाथन पांग्रास ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट शर्मनाक है। उन्होंने यह बताया कि कोहली और पंड्या ने किसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया था। जिस समय वे स्टोर में आये थे उस समय साउथ वेल्स में किसी प्रकार का प्रतिबन्ध… read-more

बुध, 06 जनवरी 2021 - 01:20 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-Australia, Australian Media, Virat Kohli, Hardik Pandya

Courtesy: DAINIK BHASKAR

India Australia 2nd Test Match

फोटोः WION News

भारत ने आठ विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, कंगारुओं पर ICC ने लगाया जुर्माना

भारत ने चार मैच की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट में शिकस्त देकर 1-1 से बराबरी कर ली है। यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जहाँ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि, मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माने स्वरुप 40% मैच फीस काटी गयी है तथा वर्ल्ड कप चैंपियनशिप रैंकिंग में से… read-more

मंगल, 29 दिसम्बर 2020 - 06:19 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-Australia, Test match Series, ICC

Courtesy: LIVEHINDUSTAN

Shubman Gill and Mohammad Siraj Test Debut

फोटोः OdishaTV

मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल करेंगे टेस्ट डेब्यू, प्लेइंग एलेवेन हुई अनाउंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने जाने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी गई है। इस मैच में दो भारतीय खिलाडी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। मैच में बल्लेबाज़ शुभमन गिल और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अपना डेब्यू करने जा रहे है। इस समय कप्तान विराट कोहली पैटर्निटी लीव के लिए भारत आ गए है, जिसके चलते अब कप्तानी का ज़िम्मा अजिंक्य रहाणे को सौप दिया गया है।   

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 01:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Shubman Gill, Mohammad Siraj, Playing Eleven, India-Australia

Courtesy: DAINIKBHASKAR