Defence Ministry

फोटो: PIB

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए प्रशिक्षण जहाज के निर्माण के लिए किया 310 करोड़ रुपये का सौदा

रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के लिए एक प्रशिक्षण जहाज के निर्माण के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई के साथ को 310 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अनुबंध पर नई दिल्ली में खरीदें (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत हस्ताक्षर किए गए थे। रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह समग्र हेलीकॉप्टर क्षमताओं वाला पहला समर्पित प्रशिक्षण मंच है जो लगभग 70 तट रक्षक और अन्य अंतरराष्ट्रीय अंडर-प्रशिक्षु… read-more

बुध, 18 अक्टूबर 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Defence Ministry, signs contract, construction of training ship, Indian Coast Guard

Courtesy: The Print

Rakesh Pal

फोटो: Latestly

भारतीय तटरक्षक बल का 25वें महानिदेशक नियुक्त हुए भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र राकेश पाल

भारतीय तटरक्षक बल में 34 वर्षों का समग्र अनुभव रखने वाले महानिदेशक राकेश पाल बल का शीर्ष पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पाल को जुलाई 19 को भारतीय तटरक्षक बल का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया। पाल ने वीरेंद्र सिंह पठानिया का स्थान लिया, जो भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख थे। पठानिया ने 31 दिसंबर 2021 को यह पद संभाला था। पाल 16 जनवरी 1989 को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए।

गुरु, 20 जुलाई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: rakesh pal, appointed, 25th director general, Indian Coast Guard

Courtesy: Amar Ujala News

Pakistani boat 'Al Haj'

फोटो: Tribune India

अरब सागर में पाकिस्तानी नाव से 9 लोग गिरफ्तार, 280 करोड़ की हिरोइन भी ज़ब्त: गुजरात

गुजरात एटीएस और भारतीय तट रक्षक बल ने अरब सागर में भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तानी बोट 'अल हज' को देखकर उसे रुकने के लिए कहा। बोट के न रुकने पर तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने उसका पीछा किया और गोलियां चलाकर बोट रोकी। इसमें पाकिस्तानी बोट के चालक दल का एक सदस्य घायल हुआ और दो अन्य मामूली जख्मी हो गए। पाकिस्तानी बोट से 280 करोड़ की हीरोइन भी ज़ब्त की गई और 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by Varun Sharma

Tags: Gujarat ATS, Indian Coast Guard, Arabian Sea, India

Courtesy: Amar Ujala

Indian Coast Guard

फोटो: Zee News

भारतीय जन क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी नौका, कोस्टगार्ड ने पकड़ा

भारतीय तट रक्षक दल ने जनवरी आठ को गुजरात में पाकिस्तानी नौका "यासीन" पकड़ी है। इस नौका में 10 लोग है जो भारतीय जल क्षेत्र में घुस आई थी। ये नौका भारतीय तटरक्षक पोत "अंकित" ने पकड़ी है। पकड़े गए सभी लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर लाया गया है। बीते कुछ समय से इस तरह की नौकाओं के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

रवि, 09 जनवरी 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, coastguard, Indian Coast Guard

Courtesy: NDTV News

ICG

फोटो: The Economic Times

इंडियन कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर निकाली नियुक्तियां

इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के पास शानदार मौका है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के 50 पदों पर नियुक्ति मंगाई है। इन पदों पर दिसंबर छह से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख दिसंबर 17 है। इन पदों के आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। उम्मीदवार आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता… read-more

सोम, 06 दिसम्बर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Coast Guard, ICG, Job Vacancy

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Irani boat with Drug

फोटो: Decan Herald

भारी मात्रा में नशीली दवाएं पाए जाने पर गुजरात में जब्त की गई ईरानी नौका

गुजरात तट से एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) तथा तटरक्षक बल द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नशीली दवाओं से भरी ईरानी नौका जब्त की गई है। सितंबर 18 को देर रात चलाए गए अभियान में करीब 30 से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ पाए गए हैं। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ सौ से ढाई सौ करोड़ रुपये तक होने की संभावना है। गुजरात जनसंपर्क अधिकारी द्वारा… read-more

सोम, 20 सितंबर 2021 - 11:00 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gujrat News, Anti terrorist squad, Indian Coast Guard, drug

Courtesy: News18hindi

Rajnath Singh

फोटो: TV9Hindi

सुरक्षा संबंधी हर स्थिति से निपटने को तैयार है भारत: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगस्त 28 को तमिलनाडु दौरे के दौरान अफगान स्थिति को देखते हुए भारत की सुरक्षा के संबंध में बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारत के हर स्थिति से निपटने की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का लाभ उठाते हुए नए अवसरों का फायदा उठाने के बाद भी बोली है। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय तटरक्षक दल में निगरानी पोत विग्रह के शामिल होने पर तमिलनाडु दौरे पर हैं।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Tamilnadu, Afganistan crisis, Indian Coast Guard

Courtesy: Jagran News

ICGS VIGRAHA

फोटो: India Today

देश को मिला स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत 'विग्रह'

भारतीय नौसेना के बेड़े में अगस्त 28 को एक और स्वदेश निर्मित तटरक्षक पोत शामिल हो गया है। आईसीजीएस विग्रह विशाखापट्टनम में अपनी सेवाएं देगा। यह पोत  बोफोर्स तोप, रिमोट कंट्रोल गन व इसमें इन्टीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम, फायरफाइटिग सिस्टम व अन्य सुविधाओं से लैस होगा। इसे तटरक्षक बल के ईस्टन फ्लीट में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर सेना प्रमुख नरवने, तटरक्षक महानिदेशक नटराजन, अन्य अधिकारी और प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 11:20 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Coast Guard Ship 'Vigraha', Indian Coast Guard, Ministry of defense, make in india

Courtesy: Asianet News

Sajag

फोटो: ANI News

इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत बढ़ाएगा स्वदेशी जहाज 'सजग'

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वदेशी जहाज ‘सजग’ मई 29 को इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल होगा। ‘सजग’ अत्याधुनिक तकनीकी और संसाधनों से युक्त स्वदेशी जहाज है जो समुद्री क्षेत्रों की निगरानी करेगा। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा पाँच जहाज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से ये तीसरा जहाज है। स्वदेशी जहाज ‘सजग’ इंडियन कोस्ट गार्ड की ताकत में और इजाफा करेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने इसे आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण बताया।

शनि, 29 मई 2021 - 12:08 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Indian Coast Guard, India, GSL, Indian Navy

Courtesy: Aaj Tak

Coast Guard-Fishermen-Fire-Blast

फोटोः ANI(Twitter)

भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने बचाई 11 मछुआरों की जान

कर्नाटक के मंगलुरु के तटीय क्षेत्र में जनवरी 10 को एक मछुआरों की नाव में सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लग गयी। विस्फोट के दौरान नौका में 11 मछुआरे मौजूद थे जिन्हे समय रहते भारतीय तटरक्षकों ने बचा लिया। मछुआरो ने यह धमाका होते ही तटरक्षक से संपर्क किया जिसके बाद इनकी मदद के लिए मौके पर कोस्ट गार्ड के दो गश्ती पोत पहुंच गए। घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है परन्तु कई मछुआरें आग से गंभीर तरीके से घायल हो गए है। 

सोम, 11 जनवरी 2021 - 03:32 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: ICG, Indian Coast Guard, Fishermen

Courtesy: AMARUJALA NEWS