5G to 6G

फोटो: The Motley Fool

LG ने जर्मनी में किया 6G का सफलतापूर्वक परीक्षण

LG ने एक रिसर्च में दावा किया है कि वह टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करके वह 6G डाटा ट्रांसमिशन करने में सफल रहा है। LG ने 2019 में कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में LG-KAIST 6G रिसर्च सेंटर की स्थापना की थी। LG ने बर्लिन में 100 मीटर दूरी के लिए 6G डेटा सफलतापूर्वक ब्रॉडकास्ट किया। कंपनी के मुताबिक उसने एक एंप्लीफायर भी विकसित किया है जो टेरा-हर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर 6G सिगनल को ट्रांसमिट कर सकेगा। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: LG, South Korea, Germany, 6G, Internet Service Providers

Courtesy: Jagran News