JEE Mains Answer Key

फोटो: DD News Twitter

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही जारी करेगा जेईई मेन की 'आंसर की', पुनरावेक्षण का मिलेगा मौक़ा

जेईई मेन की परीक्षा फरवरी 23-26 के बीच आयोजित की गयी थी, जिसकी आंसर की जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की उम्मीद जताई है। जेईई मेन की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र jeemain.nta.nic.in पर जा कर आंसर की देख सकतें है। अगर किसी उम्मीदवार को आपत्ति हो तो 200 रुपए प्रति चुनौती के हिसाब से गैर वापसी शुल्क का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। मार्च  7 तक जेईई मेन  2021 के परीक्षा का रिजल्ट आने की उम्मीद है। … read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 08:14 PM / by Shruti

Tags: NTA, JEE MAIN, JEE Main Answer Key, Released soon

Courtesy: Haribhoomi News

JEE Corona Virus

फोटोः Livemint

कोरोना संक्रमित JEE उम्मीदवारों को फिर से मिलेगा मौका, इस महीने हो सकती है परीक्षा

सितम्बर 1 से सितम्बर 6 के बीच हुई जेईई (JEE) मेन परीक्षा में कोरोना संक्रमण की वजह से जो उम्मीदवार हिस्सा नहीं ले पाए थे उनके लिए एक अच्छी खबर है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 15 दिन में ही जेईई की परीक्षा फिर से कराने की घोषणा की जाएगी, जिसके तहत वे छात्र जो 1 से सितम्बर 6 के बीच कोरोना से संक्रमित थे, वे परीक्षा दे पायेंग। किसी अन्य कारण से परीक्षा न देने वाले छात्र ये परीक्षा नहीं दे पाएंगे ।  

पढ़ना जारी रखे 

read-more

गुरु, 10 सितंबर 2020 - 12:57 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, JEE MAIN, JEE 2020

Courtesy: AMARUJALA

Jee Main Answer Key

फोटोः AglaSem Admission

रिलीज हो गयी JEE Mains 2020 परीक्षा की आंसर की, आधिकारिक वेबसाइट से करे डाउनलोड

कोरोना वायरस के चलते और विपक्ष के विरोध के बावजूद देश में सितम्बर 1 से 6 के बीच भारतीय प्रोद्योगिक संसथान में एडमीशन के लिए होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की (answer key) आंसर की आज रिलीज़ हो चुकी है। उम्मीदवार यह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। आंसर की डाउनलोड करने के साथ उम्मीदवार ऑब्जेक्शन भी उठा सकते… read-more

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 06:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: JEE MAIN, JEE Main Answer Key, Coronavirus

Courtesy: ABPLIVE

JEE Mains exam

फोटोः Dailyhunt

कोरोना महामारी के बीच आज से शुरू हुई JEE-Mains की परीक्षा

देश भर में जेईई-नीट (JEE-NEET) परीक्षा के खिलाफ चल रहे विपक्ष के प्रदर्शन के बावजूद भारतीय प्रोद्योगिक संसथान (IIT) में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेईई (JEE)-मुख्य आज मंगलवार सितम्बर 1 से शुरू हो चुकी है। एन टी ए (National Testing Agency) ने सभी परीक्षा केन्द्रो  पर सुरक्षा के सारे इंतज़ाम किये है। प्रत्येक केंद्र के बाहर छात्रों को नए मास्क दिए गए, हैंड सैनिटाइज़ और थर्मल जांच के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई है। 

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 06:13 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, JEE NEET, JEE MAIN

Courtesy: BBC

JEE NEET

फोटो: One India

JEE MAIN और NEET लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ा, कुछ दिनों में होगी स्थिति साफ़

सुप्रीम कोर्ट ने इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं के आयोजन के लिए अनुमति दे दी है, परन्तु कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए कई छात्रों एवं राजनीतिक दलों ने इस फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया है। यह असमंजस सिर्फ जेईई मेन और नीट को लेकर नहीं है, किन्तु दूसरी अन्य परीक्षाओं से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, सरकार का भी यही मानना है की इन परीक्षाओं का आयोजन शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है।… read-more

बुध, 26 अगस्त 2020 - 02:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: JEE MAIN, NEET, ENTRANCE EXAMS, Coronavirus

Courtesy: Jagran