school kids

फोटो: DNA India

स्कूल खुलने के बाद अधिक बीमार हो रहे बच्चे

कोविड 19 संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल खुलने पर बच्चे काफी बीमार होने लगे है। घर पर रहने के कारण बच्चों को बाहर के वातावरण से एडजस्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि खांसी, एलर्जी, वायरल संक्रमण, पाचन संबंधित समस्याएं होने लगी है। लगातार लंबे समय तक घर में रहने से बच्चों की इम्यूनिटी पर काफी प्रभाव पड़ा है।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Education, Schools, School Kid, kids school

Courtesy: News 18 Hindi

down syndrome kid

फोटो: Sky News

सिंड्रोम डाउन से पीड़ित बच्चे को स्कूल छोड़ने गए इस देश के राष्ट्रपति

यूरोपीय देश के नॉर्थ मैसेडोनिया के राष्ट्रपति स्टीवो पेंड्रोवस्की ने 11वर्षीय डाउन सिंड्रोम से पीड़िता एक स्पेशल बच्ची को स्कूल छोड़ा, जिसे स्कूल में उसके साथी काफी परेशान करते थे। मामले की जानकारी मिलने पर राष्ट्रपति खुद बच्ची को हाथ पकड़कर स्कूल लेकर गए ताकि उसका हौसला बढ़े। उन्होंने ये भी कहा कि स्पेशल चाइल्ड के साथ किसी तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे बच्चों को भेदभाव से बचाने के लिए अब कानून बनाया जाएगा।

शनि, 12 फ़रवरी 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: down syndrome, kids school, Europe

Courtesy: Zee News