Largest asteroid will pass near the earth

फोटो: Forbes

21 मार्च को 77,00 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के करीब से गुजरेगा अब तक का सबसे बड़ा उल्कापिंड

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार मार्च 21- 2021 को पृथ्वी के बहुत करीब से तीन हजार फीट का उल्कापिंड गुजरने वाला है, जिसे 20 साल पहले खोजा गया था। नासा के मुताबिक स्टेरॉयड 20021 एफओ 32 एस्टेरॉयड की स्पीड 77,00 मील प्रति घंटे की है जो धरती के पास मौजूद एस्टेरॉयड से बेहद ज्यादा है। वहीं इससे पृथ्वी को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। पृथ्वी अनुसंधान केंद्र के निदेशक पॉल चोडास ने कहा कि इसे दक्षिण दिशा में स्टार चार्ट की मदद से देख सकते हैं।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 08:25 PM / by Shruti

Tags: Asteroid, NASA, Space sector, Earth, Largest asteroid

Courtesy: Nai Duniya News