Train

फ़ोटो: Aajtak

फरवरी 22 से शुरू होंगी दिल्ली-एनसीआर में लोकल ट्रेने, टिकटे हुई महंगी

फरवरी 22 से दिल्ली एनसीआर के लोगो को बड़ी राहत देते हुए ‘रेलवे’ लोकल ट्रेन चलाने जा रहा है। लॉकडाउन के चलते 11 महीने से बंद पड़ी लोकल ट्रेन फिर से चलने के लिए तैयार है। सोमवार से चलने वाली ट्रेनों में दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पलवल, दिल्ली से पानीपत तक की ट्रेनें शामिल हैं।  कोरोना महामारी में चलने के कारण इन सभी ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है तो वहीं यात्रियों को टिकट पर भी एक्सप्रेस की कीमत चुकानी पड़ेगी।

रवि, 21 फ़रवरी 2021 - 02:34 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Indian Railways, Delhi-NCR, local trains, Passenger Trains

Courtesy: livehindustan

Local train

फ़ोटो: Getty Images

35 लोकल ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, फ़रवरी 22 से होगी शुरू

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फरवरी 22 से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। इसमें यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से ही टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। इसके पहले रेलवे द्वारा चलाई जा रही सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित थी। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 और सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिससे करीब 7 लाख यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं… read-more

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 02:40 PM / by Shruti

Tags: IRCTC, Indian Railways, local trains, special trains

Courtesy: BHASKAR NEWS