फ़ोटो: Hindustan times
कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान - महेश भट्ट का असली नाम "असलम भट्ट"
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और इस बार उन्होंने अपने बयान में एक चौंकाने वाला दावा किया है। कंगना ने कहा है कि बॉलीवुड के पावर डायरेक्टर व प्रोड्यूसर महेश भट्ट का असली नाम "महेश" नहीं बल्कि "असलम" है। वहीं, अपने इस दावे का सबूत देते हुए कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटस लगाकर वीडियो सीरीज का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि महेश भट्ट को अपना असली नाम छुपाना नहीं चाहिए।
Tags: Kangana Ranaut, Mahesh Bhatt, real name, Aslam bhatt
Courtesy: NDTV
फोटो: Hindustan Times
टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड में महेश भट्ट की फिल्म से करेंगी डेब्यू
बॉलीवुड अभिनेत्री जैस्मीन भसीन बॉलीवुड के दिग्ज फिल्म मेकर महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अबतक फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जैस्मीन फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष चव्हाण करेंगे, जो इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को लोनेरेंजर और ज़ी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है।
Tags: Jasmine Bhasin, Mahesh Bhatt, vikram bhatt, film shoot
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Info You Need
अभिनेत्री लवीना लोध के खिलाफ मुकेश भट्ट ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
अभिनेत्री लवीना लोध के द्वारा जारी किये गए वीडियो के बाद फ़िल्मकार महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कराया है। लवीना द्वारा पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में महेश भट्ट और मुकेश भट्ट पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए जिसके बाद महेश भट्ट ने बयान जारी कर के इन सभी बातो को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय पालिका में पूर्ण विश्वास है। मुआवजे में एक करोड़ रूपए की भी मांग की गई है… read-more
Tags: Mahesh Bhatt, Lavina Lodh, Bombay High Court, Mukesh Bhatt
Courtesy: ZEENEWS
फोटो: The english post
सीबीआई पर नाराज़ हुई बॉलीवुड अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति, बोली अभी तक महेश भट्ट से कोई पूछताछ क्यों नहीं की गयी
सुशांत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के साथ महेश भट्ट का नाम बार बार आ रहा है पर अभी तक सीबीआई ने महेश भट्ट से कोई पूछताछ नहीं की है, पर अब एक्ट्रेस और सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने इस बात पर प्रश्नचिन्ह लगाया हैं। कुछ दिनों पहले सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा की ' क्या सीबीआई ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है? जब आठ जून को रिया ने सुशांत को छोड़ा था, तब वह इतने ऐडमन्ट (दूसरे का दिमाग बदलना) क्यों चाहते थे?'
Tags: Sushant Singh Rajput, suchitra krishmurti, sucide, Mahesh Bhatt
Courtesy: panjab kesri
फोटो : Hindustan Times
आलिया भट्ट कर रही है अपने पिता का बचाव, सुशांत के जिम पार्टनर के अगेंस्ट कर सकती हैं क़ानूनी कार्यवाही
आजकल महेश भट्ट सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब सुशांत केस में रिया के साथ महेश भट्ट का नाम भी शामिल किया जा रहा है। सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने कुछ दिनों पहले महेश भट्ट पर यह आरोप लगाया था कि महेश भट्ट और रिया के पिता ने मिलकर सुशांत के मर्डर का प्लान बनाया था। सुनील शुक्ला के इस बयान पर आलिया भट्ट बहुत नाराज हैं और शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार रही हैं।
Tags: Sushant Singh Rajput, Mahesh Bhatt, sucide
Courtesy: Punjab kesri
फोटो: Onmanoroma
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की चैट लीक पर पूजा भट्ट और सोनी राजदान ने तोड़ी चुप्पी
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले के बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट काफी वायरल हुई, अब सोनी राजदान और पूजा भट्ट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पूजा भट्ट और सोनी रज़दान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्क्रीनशॉट शेयर किये। पूजा भट्ट ने लिखा, "मेरे पिता ने मेरे साथ और भी अनगिनत लोगों को भी यह मैसेज जून 9 को भेजा था। सोनी… read-more
Tags: Mahesh Bhatt, Pooja Bhatt, Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput
Courtesy: Prabhat Khabar
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महेश भट्ट और जिया खान का वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसी बीच महेश भट्ट और जिया खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में महेश भट्ट ने जिया खान का हाथ पकड़ा हुआ है, और कभी जिया को गले लगा रहे हैं तो कभी हाथ पकड़ रहे हैं। वह दोनों बात करते हुए भी नज़र आये हैं, पर यह अभी पता नहीं चला है की यह वीडियो कब का है।
Tags: Mahesh Bhatt, Jiya khan, Sushant Singh Rajput, CBI
Courtesy: Prabhat Khabar