Top 10 cars

फोटो: Hindustan Times

नवंबर में सबसे ज़्यादा बिकी यह गाड़ी, टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट जारी

हर महीने की तरह नवंबर की भी टॉप-10 बिकने वाली कारो की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की WagonR रही। दूसरे नंबर पर Maruti Swift, तीसरे पर Maruti Alto, चौथे पर Maruti Vitara Brezza, पांचवे पर Hyundai Creta, छठे पर Maruti Baleno, सातवें पर Tata Nexon, आठवें पर Maruti Eeco, नौवें पर Maruti Ertiga और दसवें पर Kia Seltos रही है। इस लिस्ट में मारुति ने फिर से बाज़ी मार ली है।

शनि, 04 दिसम्बर 2021 - 03:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Maruti Suzuki, Kia Seltos, Hyundai Creta

Courtesy: Amar Ujala

Car

फोटो: CarWale

चिप संकट की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारो की बिक्री पर असर

कोरोना काल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में आये चिप संकट का दौर अभी भी जारी है। इससे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की नवंबर महीने में बिक्री 9 फीसदी गिर गई। इसी वजह से बीते महीने में maruti ने सिर्फ 1,39,184 कार बेची है। इसी तरह हुंडई की बिक्री 21 फीसदी गिर गयी है, सिर्फ टाटा मोटर्स पर इसका असर देखने को नही मिला। हालांकि बजाज ऑटो की दोपहिया की बिक्री भी 12 फीसदी गिरी है।

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Automobile, Car, India, Maruti Suzuki

Courtesy: Amar Ujala News

Vitara Brezza

फोटो: GoMechanic

जल्द लॉन्च होगी Vitara Brezza 2022, इन नए फीचर्स से होगी लैस

Maruti Suzuki की सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Vitara Brezza 2022 मॉडल लॉन्च के लिए तैयार है। इस नेक्स्ट जेनेरेशन SUV को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च लिया जाएगा। इसमें सनरूफ देखने को मिल सकता है। इसके साथ इसमें 360 डिग्री के कैमरा का ऑप्शन भी मिल सकता है। जिससे ड्राइवर कार के हर कोने का रियल टाइम व्यू देख सकता है। इसके साथ ही 4 सिलंडर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Vitara Brezza, Maruti Suzuki, India, SUV

Courtesy: Amar Ujala

Suzuki S-Cross 2022

फोटो: Autocar India

Suzuki ने पेश की अपनी नई SUV S-Cross 2022

मशहूर कार निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी नई SUV S-Cross 2022 मॉडल से पर्दा उठा लिया है। यह नई SUV पुरानी वाली की तुलना में काफी आकर्षक लग रही है। नई Suzuki S-Cross में 48 वोल्ट SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 1.4-लीटर DITC इंजन मिलता है। जो 5,500 rpm पर 129 PS का पावर जेनरेट करता है। इसी वजह से यह कार सिर्फ 9.5 सेकंड में ही 0 से 100 KM/H की रफ्तार पकड़ लेती है।

शनि, 27 नवंबर 2021 - 03:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Maruti Suzuki, Suzuki S-Cross, Engine

Courtesy: Amar Ujala

Maruti Suzuki Celerio

फोटो: RushLane

शुरू हुई मारुति सुजुकी सेलेरियो के नए मॉडल की बुकिंग

भारत की सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी सेलेरियो की बुकिंग नवंबर दो से 11,000 रुपये में शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। इस बार सेलेरियो कई सारे नए बदलाव के साथ लॉन्च होने वाली है।

बुध, 03 नवंबर 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, celerio, dual vvt engine, Car

Courtesy: Amar Ujala

Electric car

फोटो: Spinny

2025 तक लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार

देश मे इन दिनों हर ऑटो मोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में लाने का प्लान बना रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दी है। मारुति सुजुकी की ओर से कहा गया है कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है, जिनकी लॉन्चिंग 2025 तक या उससे पहले भी की जा सकती है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट पैरेंट कंपनी सुजुकी तय करेगी।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Maruti Suzuki, Electric Vehicles, India, Car

Courtesy: Zee News

CNG Cars

फोटोः India News

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियां लॉन्च करेगी कारों की सीएनजी मॉडल

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट, डिजायर के सीएनजी मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स द्वारा टिगोर, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सॉन के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग जारी है। इन कारों को पेट्रोल वाले कारों के मुकाबले 50 हजार ज्यादा दामों में बेचा जाएगा। इसके साथ ही हौंडा अपनी Amaze और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सीएनजी मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 10:00 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Maruti Suzuki, TATA Motors, Toyota, Honda, india news, CNG

Courtesy: abp news

Maruti Suzuki Car

फोटो: Business Standard

मारुति सुजुकी सितंबर से बढ़ाएगी वाहनों की कीमतें

भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया सितंबर से कारों के सभी मॉडल और वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करेगी। अगस्त 31 को कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार कमोडिटी और सामग्री की लागत में बढ़ोतरी को कवर करने के चलते कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कंपनी का लक्ष्य इजाफे को सुरक्षित रखना है। बता देंं कि कंपनी इससे पहलेे भी कीमतों में 3.5 फीसदी का इजाफा कर चुकी है।

बुध, 01 सितंबर 2021 - 07:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maruti Suzuki, Price Hike, Automobile, India

Courtesy: Financial Express

CCI/Maruti Suzuki

फोटो: Design Way4u

CCI ने मारुति सुज़ुकी पर लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने डिस्काउंट संबंधित पॉलिसी के तहत 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मारुति सुजुकी पर आरोप है कि कंपनी अपने डीलरों को उनके द्वारा दी जाने वाली छूट को सीमित करती है जिससे डीलरों के बीच आपसी कंपटीशन पर प्रभाव पड़ता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी को यह जुर्माना 60 दिनों के भीतर भरने का समय दिया गया है।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maruti Suzuki, Competition Commission of India, Fine, India

Courtesy: Hindustan

Maruti Suzuki

फोटो: Motoroids

मारुति सुजुकी जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी कारों का सीएनजी वेरिएंट

भारत की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉपुलर कारों का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जिसमें मारुति की सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर के इस नए वेरिएंट में सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर Dualjet K12C पेट्रोल इंजन होगा। वही विटारा ब्रेजा में 1.5 लिटर K15 नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और चार स्पीड टॉप कनवर्टर होगा। बात करें जैन सेलेरियो की तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे अन्य नए फीचर्स होंगे।

शनि, 14 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maruti Suzuki, CNG, Automobile, Vitara Brezza, Four-Wheelers

Courtesy: Zee News Hindi