फोटो : इंडियन एक्सप्रेस
इंडियन ओसियन में जापानी जहाज से 1000 टन तेल का लीकेज हुआ
25 जुलाई को वार्षिक इंस्पेक्शन के बाद जापान से मॉरीशस के लिये निकला जापानी जहाज कोरल रीफ में चला गया है, कहा जा रहा है इंडियन ओसियन में लगभग 1000 टन तेल का लीकेज हुआ है जिसके कारण एक इकोलॉजिकल संकट पैदा होने की आशंका है, हालांकि मॉरीशस के पीएम ने बताते हुआ कहा कि जहाज अब लीकेज करना बंद कर दिया है।
Tags: Japan, Mauritus, Oil Spill
Courtesy: Indian Express