migraine

फोटो: The Times of India

माइग्रेन कि समस्या होने पर भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

कभी भी माइग्रेन अटैक आने पर चॉकलेट का सेवन ना करें। अमेरिकन माइग्रेन फाउंडेशन की स्टडी के मुताबिक माइग्रेन अटैक में चॉकलेट का सेवन करने से 22 फीसदी लोगों में माइग्रेन की समस्या बढ़ जाती है। माइग्रेन कि समस्या होने पर कैफीन- ज्यादा मात्रा में कैफीन लेने से माइग्रेन का खतरा बढ़ जाता है। चॉकलेट, कॉफी चाय में कैफीन की मात्रा ज्यादा होती है अधिक मात्रा में कैफीन युक्त चीजे जैसे- चाय या कॉफ़ी का सेवन सीमित मात्रा में करें। 

सोम, 14 मार्च 2022 - 09:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: migraine, foods, Coffee

Courtesy: Newstrack