Movie theater

फ़ोटो: News18hindi

नेशनल सिनेमा डे पर सिर्फ 75 रुपए में ले सकते है फिल्म का आनंद

सितंबर 16 के दिन नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा और ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए खास तोहफा तैयार किया है। दरअसल अब सितंबर 16 के दिन भारत के किसी भी सिनेमाघर में 75 रुपए के प्रवेश शुल्क पर आप फिल्म का आनंद ले सकते हैं। इस दिन पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और 4000 से अधिक थिएटर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की मेजबानी करेंगे।

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Movie Theatre, entry fees, national cinema day, Indian Film Industry

Courtesy: Indiatv

PVR Cinemas

फोटो: The New Indian Express

देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बनी PVR और INOX

पीवीआर और आईनॉक्स लीजर का मर्जर हो गया है, जिसके बाद ये देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन हो गई है। अब देशभर में पीवीर और आईनॉक्स के 1500 से अधिक स्क्रीन होंगे। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली कंपनी के नए एमडी बनाए गए है। मर्जर के बाद आईनॉक्स के 10 शेयर और पीवीआर के 3 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद कंपनी का 10 सदस्यों का नया निदेशक मंडल बनाया जाएगा। 

रवि, 27 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: PVR, PVR Cinemas, INOX, Movie Theatre, Multiplexes

Courtesy: TV9Hindi

Rajkumar rao

फ़ोटो: Indian express

अपनी फ़िल्म रुही की टिकट बेचते नज़र आए अभिनेता राजकुमार राव

अभिनेता राजकुमार राव की नई फिल्म "रूही" सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है और इसके टिकट बेचने का जिम्मा भी उन्होंने खुद ही उठा लिया है। दरअसल मार्च 11 के दिन दिल्ली के एक स्थानीय सिनेमाघर में राजकुमार राव पहुंचे और टिकट काउंटर पर टिकट बेचने वाले बन गये। उन्हें ऐसा करते देख दर्शक भी हैरान रह गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस काम की कई लोगों ने तारीफ भी की। बता दें कि रूही फ़िल्म में जान्हवी कपूर व वरुण शर्मा भी लीड रोल में है।

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ruhi, new movie, Rajkumar Rao, Movie Theatre

Courtesy: Aajtak