highway

फोटो: Swarajya

दिल्ली सहारनपुर हाईवे के लिए काटे जाएंगे पेड़

दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग का निर्माण करने के लिए 5000 पेड़ों की बलि दी जाएगी। छह लेन के इस हाईवे के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई से ये जानकारी मिली है। हाइवे के लिए अनुमानित वन भूमि पर 5,104 पेड़ काटने के एवज में अन्य पेड़ों को लगाया जाएगा। ये पेड़ एनटीपीसी इको पार्क बदरपुर में वृक्षारोपित होंगे। बता दें कि अक्षरधाम राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ जंक्शन से उत्तर प्रदेश के साथ शहर ये हाइवे फैला हुआ है।

शनि, 27 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Delhi Saharanpur Highway, Highway, NHAI, NTPC

Courtesy: ABP Live

NHAI

फोटो: IndiaTV

सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलेगा इंटर्नशिप का मौका, 15 हजार मिलेगा स्टाइपेंड

सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेने वाले फाइनल ईयर छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकर में इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है। छह महीने के इस इंटर्नशिप के दौरान ग्रेजुएशन के छात्रों को 10 हजार रुपये और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इंटर्नशिप के लिए छात्र जुलाई 15 तक आवेदन… read-more

बुध, 15 जून 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: NHAI, recruitment, Government Jobs, GOVT JOBS

Courtesy: News18 Hindi

NHAI

फोटो: Mint

NHAI ने 100 घंटे में बनाया हाइवे, गिनीज बुक में नाम दर्ज

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अमरावती-अकोला हाइवे स्ट्रेच यानी NH-53 राजमार्ग पर 75 किलोमीटर की सड़क निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ट्वीटर पर उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट पोस्ट करते हुए लिखा कि ये गर्व का क्षण है। इस उपलब्धि पर कंसल्टेंट्स एंड कंसेशनेयर, राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने बधाई दी। बता दें… read-more

बुध, 08 जून 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: NHAI, Highway, national highway, Nitin Gadkari

Courtesy: ABP Live

CBI

फोटो: ThePrint

सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में NHAI अधिकारी को किया गिरफ्तार, छापेमारी भी जारी

सीबीआई ने NHAI के बैंग्लोर के रीजनल ऑफिसर समेत चार अन्य लोगों को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के तीन लोग शामिल है। सीबीआई आरोपियों के दिल्ली, बेंगलुरु, कोचीन, गुरुग्राम और भोपाल स्थित आवास-ऑफिस पर छापेमारी कर रही है, जिसमें चार करोड़ रुपये बरामद हुए है। सीबीआई सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनकी कस्टडी लेगी और जांच आगे बढ़ाएगी।

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: NHAI, arrested, CBI

Courtesy: NDTV News

Nitin Gadkari

फोटो: Wikipedia

जाम और प्रदूषण मुक्त राजधानी बनाने के लिए खर्च होंगे 52 हज़ार करोड़ : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 16 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के कार्य का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से राहत दिलाने के लिए 52 हजार करोड़ रुपए की एक परियोजना पर कार्य चल रहा है। दिल्ली के बाहर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ताकि बाहरी वाहनों से लगने वाले जाम और प्रदूषण से राहत मिल सके। मंत्रालय एक्सप्रेस वे बनाने पर काम कर रहा है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 05:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: NHAI, Nitin Gadkari, Ministry of Road Transport & Highways, Delhi-NCR

Courtesy: UNI

Villagers in Karnataka built bypass road to avoid toll tax

फोटो: DNAIndia

कर्नाटक: टोल मुक्त परिवहन का विकल्प नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बनायी टोल बूथ की समानांतर सड़क

कर्नाटक के हेजामादी टोल प्लाजा से टोल मुक्त परिवहन का विकल्प नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने टोल बूथ के समानांतर सड़क बना दी है। इस नई सड़क को काफी व्यस्त मंगलूरू-उडुपी हाईवे पर बनाया गया है। स्थानीय प्रशासन से बसों को रियायत देने की मांग पर दिए गए आश्वासन पर कभी अमल नहीं करने पर ग्राम पंचायत में समानांतर सड़क बनाने का फैसला किया गया। वहीं एनएचएआई का कहना है कि 20KM के क्षेत्रफल में रहने वाले लोगों को फास्टैग खरीदने के बाद टोल से गुजरने पर टोल-टैक्स… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 09:16 PM / by Shruti

Tags: Karnataka, NHAI, FASTag Lane, Toll Plaza

Courtesy: Drivs Parks News

Cyber attack threat

फोटो: The Statesman

NHAI के सर्वर पर साइबर हमलों के संकेत

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को CERT-In से भारतीय परिवहन क्षेत्र पर संभावित साइबर हमलों के बारे में अलर्ट प्राप्त हुआ है। मंत्रालय ने इस विषय पर मार्च 21 को रिपोर्ट जारी कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और वाहन निर्माताओं को संभावित साइबर हमले से सतर्क रहने की सूचना दी है। इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा परिवहन से संबंधित सभी विभागों और संगठनों को साइबर सुरक्षा को अपडेट रखने और ऑडिट करने का निर्देश जारी करते हुए सभी कार्रवाई की रिपोर्ट… read-more

सोम, 22 मार्च 2021 - 06:35 PM / by Shruti

Tags: NHAI, MoRTH, Cyber Attack, Transport Minister

Courtesy: Drivespark News

NHAI Project

फोटो: Momspresso

NHAI की 888 सड़क परियोजनाएं हैं पीछे, सड़क मंत्रालय ने कहा नई की बजाए अधूरे पर ध्यान दें

संसद के पटल पर मार्च 9 को पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार हाई-वे विस्तार कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 888 परियोजनाएं देरी से चलाया जा रहा है। जिसको देखकर यातायात, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति ने कहा कि सड़क परियोजनाओं का बजट 3,15,373.3 करोड़ रुपए है जिनकी कुल लंबाई 27,665 किलोमीटर है एवं आने वाले वर्षों में एनएचएआई के 97,000 करोड़ के ऋण सेवा दायित्व को देखकर ‘परेशान’ है। इस पर मंत्रालय ने एनएचएआई को नई… read-more

गुरु, 11 मार्च 2021 - 12:22 PM / by Shruti

Tags: Road Development, NHAI, Road transport and highways, National Highway Project

Courtesy: The Print News

Fastag

फोटो: Financial Express

अब फास्टटैग इस्तेमाल करने के लिए मिनिमम बैलेंस रखना नहीं है अनिवार्य

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग अकाउंट से न्यूतम राशि रखने का प्रावधान हटा दिया है। अब फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखना नहीं पड़ेगा। पहले विभिन्न बैंक फास्टैग में सिक्योरिटी डिपोजिट के अलावा मिनिमम बैलेंस रखने के लिए भी कह रहे थे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कार, जीप या वैन के लिए ही है, कमर्शियल व्हीकल को यह सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। मिनिमम बैलेंस होने की वजह से कई फास्टैग उपयोगकर्ताओं को अपने फास्टैग खाते में पर्याप्त शेष राशि… read-more

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 11:41 AM / by Suman Shekhar

Tags: NHAI, Toll Plaza, FASTag

Courtesy: Jansatta News

FASTag

फोटोः : GoMechanic

सरकार ने बढ़ाई गाड़ियों पर FASTag लगाने की समयसीमा, जनवरी 15 है आखिरी तिथी

सरकार द्वारा सभी चार पहिया वाहन चालकों के अपनी गाड़ियों पर फास्टैग (FASTag) लगवाने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर जनवरी 15- 2021 कर दिया गया है। इससे पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यह डेडलाइन जनवरी एक थी जिसके बाद सभी टोल बूथों पर से कैश कलेक्शन बंद हो जाना था। फास्टैग को किसी भी बैंक से मात्रा 200 रूपए में लिया जा सकता है। अब तक 2.2 करोड़ फास्टैग आवंटित किये जा चुके है।  

गुरु, 31 दिसम्बर 2020 - 01:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: FASTag, Central Government, NHAI

Courtesy: AMARUJALA NEWS