Delhi Metro Updates

फोटो: Metro Rail News

ओमीक्रॉन के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो के हर कोच में सफर कर सकेंगे केवल 25 यात्री

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ओमीक्रॉन वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा कई प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दिसंबर 30 को नए दिशा-निर्देश जारी किए। डीएमआरसी ने यात्रियों से 'बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। 'येलो' अलर्ट के बाद दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता पर काम कर रही है। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक मेट्रो के हर कोच में सिर्फ 25 यात्रियों को ले जाने की अनुमति होगी। डीएमआरसी ने… read-more

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Metro, omicron, Passengers

Courtesy: News 24 Online

Health Ministry

फोटो: India Today

केंद्र सरकार बुजुर्गों को एसएमएस भेजकर देगी डोज की जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिसंबर 30 को आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना वायरस वैक्सीन डोज लेने के संबंध में याद दिलाने के लिए अब उन्हें एसएमएस भेजा जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार आगामी जनवरी 10 से केंद्र सरकार बुजुर्गों को अतिरिक्त डोज लगाने की तैयारी में है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

गुरु, 30 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron cases, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Times Now Hindi

Lockdown

फोटो: DNA India

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में लागू हुई धारा 144

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में दिसंबर 30 से जनवरी 7 तक धारा 144 लागाई गई है, जिसकी वजह से यहां न्यू ईयर का जश्न फीका रहेगा। इस दौरान होटल, रेस्ट्रां, बार, आदि में पार्टी करने पर रोक रहेगी। मुंबई पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। पार्टियों पर रोक के बाद जांच में भी सख्ती आई है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 29 को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1377 मामले सामने आए है।

गुरु, 30 दिसम्बर 2021 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: Mumbai, omicron, omicron threat, section 144

Courtesy: ABP Live

WHO

फोटो: NPR

ओमिक्रॉन के कारण अधिक खतरा: विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कई देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे है, जिससे खतरा भी अधिक है। संगठन के अनुसार ये तेजी से फैल रहा है, जिस कारण ये प्रभावशाली बन गया है। ये इम्यूनिटी को मात देता है और अधिक संक्रामक है। अब दक्षिण अफ्रीका में भी इसके मामले कम हो रहे है। वहीं यूएन हेल्थ एजेंसी ने भी ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कन्सर्न कहा है, क्योंकि इसका ओवरऑल रिस्क बहुत है।

बुध, 29 दिसम्बर 2021 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: omicron, WHO, WHO Expert, Omicron Strain

Courtesy: Aajtak

PM Modi

फोटो: Deccan Herald

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में ओमीक्रॉन, उत्तर प्रदेश, पंजाब और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने पर चर्चा होने की संभावना है। मीटिंग शाम 4 बजे तक होने की संभावना है। परिषद की बैठक में सभी मंत्री शामिल हो सकते है। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परीक्षण तेज करने और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में COVID-19 प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए… read-more

बुध, 29 दिसम्बर 2021 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, council of ministers meeting, omicron

Courtesy: News 18

Jersey

फोटो: Cine Chit Chat

ओमिक्रॉन के कारण टली फिल्म जर्सी की रिलीज डेट

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके कारण दोबारा से सिनेमा पर इसका असर पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को फिर से टाल दिया गया है। बता दें कि पिछले काफी समय से फिल्म जर्सी की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जुटी थी। अभी तक इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले इस फिल्म को दिसंबर 31 को रिलीज किया जाना था। 

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Film Jersey, Shahid Kapoor, omicron, Entertainment

Courtesy: Aaj Tak News

OMICRON

फोटो: ABP News

गोवा में भी हुई ओमिक्रॉन की एंट्री, संक्रमित हुआ बच्चा

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच गोवा में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है, जहां आठ वर्षीय एक बच्चे को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के मुताबिक लड़का दिसंबर 17 को ब्रिटेन से भारत आया था। बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 578 मामले सामने आ चुके हैं। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: omicron, Goa, National, Health

Courtesy: News 18 Hindi

bad throat

फोटो: The Times of India

वैज्ञानिक ने बताया ओमिक्रॉन का सबसे पहला लक्षण, बरतें सावधानी

दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए लक्षणों को लेकर जानकारी दी है। इसके मुताबिक नए वेरिएंट के शुरुआती लक्षणों को देखकर भी इसकी पहचान की जा सकती है। मरीज की आवाज में कई बदलाव दिखते है, जिसमें आवाज का कर्कश होना, फटी आवाज शामिल है। गले में चुभन या बैठा हुआ गला भी इसका प्रमुख लक्षण है। अन्य लक्षणों में नाक बंद, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना भी शामिल है।

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: omicron, Omicron variant, Omicron cases

Courtesy: Aajtak

Omicron Variant

फोटो: Reuters

ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 578

देशभर के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के कुल 578 मामले सामने आ चुके है। मामले बढ़ने के साथ तीसरी लहर का खतरा भी बढ़ रहा है। मामले सामने आने के बाद कई राज्यों में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाया गया है। महाराष्ट्र में इसके 31, केरलम ें 19 मामले सामने आ चुके है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने कई प्रतिबंध लगाए है। दिल्ली सरकार ने रात्रि कर्फ्यू भी लगाया है।

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: Coronavirus, omicron, Omicron variant, Omicron cases

Courtesy: India TV

Randeep Singh Surjewala

फोटो: Outlook India

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 422 मामले सामने आ चुके है। इसी बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लापरवाही बरतते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुताबिक अब तक 59.40 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज नहीं लगी है। इन लोगों को वैक्सीन लगाने में सरकार कब काम शुरु करेगी। अबतक 36.50 करोड़ लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Randeep Singh Surjewala, Indian National Congress, Congress, omicron

Courtesy: ABP Live