IGL

फोटो: Mint

पीएनजी के दाम बढ़े, महंगी होगी रसाई गैस

पेट्रोल और डीजल के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप के जरिए रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी गैस की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने 5.85 रुपये प्रति एससीएम तक कीमत में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें अप्रैल एक से लागू हो गई है। कंपनी द्वारा कीमत बढ़ाए जाने पर दिल्ली एनसीआर में पीएनजी की कीमत अप्रैल एक को 41.71/SCM रही। कंपनी ने सीएनजी की कीमत भी 80 पैसे प्रति किलो से बढ़ाई है।

शनि, 02 अप्रैल 2022 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: PNG, PNG Gas, png price hiked, indraprastha gas limited

Courtesy: Zee News

PNG Price Hiked IGL Indraprastha Gas Limited

फोटो: Zee Biz

आईजीएल ने दिल्ली में बढ़ाई घरेलू PNG और CNG की कीमत

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (SCM) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है। यह कीमते दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बढ़ाई गयी हैं। नई कीमत आज, मार्च 24 से लागू होगी। इसके अलावा दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे बढाए गए हैं। आज दिल्ली में डीजल 88.27 रुपये प्रति… read-more

गुरु, 24 मार्च 2022 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: png price hiked, indraprastha gas limited, Delhi

Courtesy: Aajtak News