फोटो: India.com
त्योहार के सीजन में CNG के दाम छह रुपये बढ़े, चार रुपये महंगी हुई पीएनजी
मुंबई में महानगर गैस ने अक्टूबर तीन की मध्यरात्रि से महानगर में और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के खुदरा मूल्य में क्रमशः 6 रुपये प्रति किलोग्राम और 4 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की। एमजीएल ने अक्टूबर तीन को एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी का संशोधित खुदरा मूल्य 86 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी का 52.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।
Tags: gas price, Hike, cng rates, PNG
Courtesy: Nai Duniya
फोटो: India TV News
गैस की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी; सीएनजी, पीएनजी की कीमत होगी ज्यादा
प्राकृतिक गैस की कीमतों में सितंबर 30 को वैश्विक स्तर पर ऊर्जा दरों में मजबूती के साथ रिकॉर्ड स्तर पर 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। इस गैस का उपयोग बिजली पैदा करने, उर्वरक बनाने और ऑटोमोबाइल चलाने के लिए सीएनजी में परिवर्तित किया जाता है। तेल मंत्रालय के आदेशानुसार, पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की गई दर को मौजूदा 6.1 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश… read-more
Tags: Gas prices, hiked, CNG, PNG
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Mint
पीएनजी के दाम बढ़े, महंगी होगी रसाई गैस
पेट्रोल और डीजल के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप के जरिए रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी गैस की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने 5.85 रुपये प्रति एससीएम तक कीमत में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें अप्रैल एक से लागू हो गई है। कंपनी द्वारा कीमत बढ़ाए जाने पर दिल्ली एनसीआर में पीएनजी की कीमत अप्रैल एक को 41.71/SCM रही। कंपनी ने सीएनजी की कीमत भी 80 पैसे प्रति किलो से बढ़ाई है।
Tags: PNG, PNG Gas, png price hiked, indraprastha gas limited
Courtesy: Zee News
फोटोः Navjivan
दिल्ली समेत कई जगहों पर सीएनजी और पीएनजी के दाम में हुई बढ़त
भारत सरकार द्वारा घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में बढ़त अक्टूबर 2 की सुबह 6 बजे से लागू की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अक्टूबर 1 को कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम में बढ़त की घोषणा की थी। दिल्ली में अब सीएनजी के दाम ₹47.48 प्रति किलोग्राम और पीएनजी का मूल्य ₹33.01 प्रति घन मीटर बढ़ गए है। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी ₹53.45 प्रति किलोग्राम और पीएनजी ₹32.86 प्रति घन मीटर हो गई है।
Tags: CNG, PNG, prices hiked, india news
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: DNA India
पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़ी सीएनजी-पीएनजी की कीमतें, जानिए आज की कीमत
पेट्रोल-डीजल के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अगस्त 29 को (सीएनजी) और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। अभी तक दिल्ली में सीएनजी की कीमत रु. 44.30 प्रति किलो थी, लेकिन अब इसे 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिया गया है। वहीं, पीएनजी की कीमतों में 1.25 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में अब सीएनजी 45.20 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 29.61 रुपये से बढ़ाकर 30.86 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है।
Tags: Delhi, CNG, PNG, Price Hike
Courtesy: Aajtak News