CA student studying in covid ward

फोटो: The Telegraph Online

अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित कर रहा CA की तैयारी

ओडिशा के एक कोविड अस्पताल के दौरे के वक़्त आईएएस अधिकारी विजय कुलंग ने एक संक्रमित युवक को अस्पताल के बेड पर चार्टेड अकाउंटेंट(CA) की तैयारी करता देखा। आईएएस अधिकारी ने युवक की तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'सफलता एक संयोग नहीं है, इसके लिए समर्पण करना पड़ता है।' इस महामारी के समय सकारत्मकता को दिखाता ये वायरल तस्वीर को लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।  

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hospitals, Covid-19, COVID-19 Patient, Exam, Positive news

Courtesy: Punjab Kesari

7 Months Old Baby Girl

फोटो: Pahari Bazar

पॉजिटिव: 7 माह की इस बच्ची ने हंसते-खेलते वायरस को हराया

कोरोना को लेकर पटना की 7 माह की बच्ची ने मिसाल पेश की है। बच्ची ने ना केवल कोरोना हराया बल्कि उसने अपनी मां को भी कोरोना संक्रमण से उबरने में मदद की। अवंतिका के पिताजी AIIMS में डॉक्टर हैं। सावधानी रखने के बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गए फिर पत्नी और दोनों बच्चे भी संक्रमित हुए। लेकिन 7 महीने की बेटी ने तेजी से वायरस को मात दी और उसकी किलकारी से घरवाले भी तेजी से रिकवर हुए।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 08:15 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Patna, Coronavirus, baby girl, Positive news

Courtesy: Dainik Bhaskar

Wedding

फोटो: The Indian Express

कोविड पॉजिटिव दूल्हे से पीपीई किट पहन दुल्हन ने अस्पताल में रचाई शादी

केरल के अलेप्पी मेडिकल कॉलेज में अप्रैल 25 को एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने अस्पताल में ही शादी कर ली। पीपीई किट पहने दुल्हन ने पहले जिला कलेक्टर से अनुमति ली, फिर शादी के लिए अस्पताल पहुंची। कोरोना महामारी के प्रकोप से हर राज्य बेहाल है। बता दें, केरल में अप्रैल 25 को कोरोना के 28,469 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई है। केरल में कुल एक्टिव केस के 2,18,893 मामला दर्ज हैं। 

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 11:16 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, Positive news, Kerala, Covid-19

Courtesy: Live Hindustan