farhan_akhtar

फोटो: Patrika

कोविड-19 के मरीजों की मदद के लिए Farhan Akhtar ने बढ़ाए हाथ

फरहान अख़्तर अपने प्रोडक्शन एक्सल मूवीज के जरिए कई एनजीओ को डोनेशन देंगे साथ ही इन एनजीओ की लिस्ट भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमे हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायू, रसोई ऑन व्हील्स, दे इंडिया जैसी कई एनजीओ का नाम है। इसके जरिए कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन सिलिंडर, खाना और दवा पहुंचाने का काम किया जाएगा। फरहान ने लिखा, “इसके जरिए हम ऑक्सीजन से लेकर एंबुलेंस तक जमीनी तौर हम सभी लोगों की मदद करेंगे।

रवि, 02 मई 2021 - 04:49 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Bollywood, farhan akhtar, donation, COVID-19 Patient, NGO

Courtesy: Navbharat times

covid-centre

फोटो: Jansatta

जबलपुर में जल्द शुरू होगा 400 बिस्‍तर वाला कोविड केयर सेंटर

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर में जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी और समाजसेवियों के सहयोग से एक ही छत्त के नीचे लगभग 400 से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था वाला एक बड़ा कोविड केयर सेंटर माढ़ोताल में शुरू किया जा रहा है। फ़िलहाल यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हैं लेकिन संक्रमित मरीजों के यहाँ रहने से कोरोना की चेन ब्रेक करने में मदद मिलेगी, ठीक होने के बाद मरीजों को छुट्टी दी जायेगी।

रवि, 02 मई 2021 - 04:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Jabalpur, covid care center, COVID-19 Patient, Covid -19 beds

Courtesy: Dainik Bhaskar

Free Food Delivery

फोटो: Navbharat times

जम्मू की पूजा मुफ्त में कोरोना मरीजों को दे रही हैं खाना

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण देशभर के लोग एकजुट होकर मदद कर रहे हैं। जम्मू निवासी पूजा गंडोत्रा को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा। अब वो घर से खाना बनाकर कोरोना संक्रमितों, उनके परिजनों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को खुद जाकर डिलीवरी करती हैं और हर दिन करीब 30 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त खाना पहुंचा रही हैं। इस नेक काम की शुरुआत उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू की है।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 03:35 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: jammu, Pooja Gandotra, free food, COVID-19 Patient, Corona Warriors

Courtesy: Dainik Bhaskar

CA student studying in covid ward

फोटो: The Telegraph Online

अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित कर रहा CA की तैयारी

ओडिशा के एक कोविड अस्पताल के दौरे के वक़्त आईएएस अधिकारी विजय कुलंग ने एक संक्रमित युवक को अस्पताल के बेड पर चार्टेड अकाउंटेंट(CA) की तैयारी करता देखा। आईएएस अधिकारी ने युवक की तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि 'सफलता एक संयोग नहीं है, इसके लिए समर्पण करना पड़ता है।' इस महामारी के समय सकारत्मकता को दिखाता ये वायरल तस्वीर को लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।  

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 09:02 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Hospitals, Covid-19, COVID-19 Patient, Exam, Positive news

Courtesy: Punjab Kesari

Isolation Coach

फोटो: Dainik Bhaskar

मध्यप्रदेश: भोपाल में तैयार हुए रेलवे के कोरोना मरीजों के लिए 'आइसोलेशन कोच'

मध्यप्रदेश, भोपाल रेलवे कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच की व्यवस्था की गयी है, जो 25 अप्रैल से शुरू कर हो गयी हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 20 कोचेस हैं, जिसमें 292 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा हैं। इन कोच में कोविड के शुरुआती मरीजों को रखा जाएगा। मरीजों के लिए कूलर भी लगाए गए हैं। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आम लोगों और यात्रियों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:26 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, Indian Railways, corona positive, COVID-19 Patient, isolation ward, train

Courtesy: Nai Dunia